सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)‘की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद लोक सभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज छोटेलाल खरवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार ने अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों और जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित सूचना जन प्रतिनिधियों के साथ ही ‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति’ के सदस्यों को भी अवगत करायेें।
सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण आपसी ताल-मेल के साथ जरूरी योजनाओं को लोगों तक पहुंचायें। जनमानस के विकास के लिए जो भी योजनाएं चलायी जा रही है, उन योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये, उन्होंने कहा कि समन्वय के साथ विकास कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिकारीगण/कार्यदायी संस्थाएं पारदर्शिता, समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाये।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति’’ की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के तहत मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने व पूर्व में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो के बकाये पारिश्रमिक का भुगतान कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने शहरी व ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, एनआएलएम, कौशल विकास योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जननी सुरक्षा योजना, बच्चों को नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण, कस्तुरबा गॉधी विद्यालय, भवन निर्माण, एकीकृत बाल विकास परियोजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित जैविक खेती, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम्य योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण व शहरी,
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, डिजिटल इण्डिया भू-रिकार्ड आधुनीकीकरण कार्यक्रम, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्याम प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, समेकित विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, प्रधान मंत्री रोजगार कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योजनाएं संचालित हैं, उन योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाये।
बैठक में ‘‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति’’ के सदस्योें द्वारा दिये गये सुझाव व मूलभूत समस्याओं का निराकरण सुव्यवस्थित ढंग से किया जाये।इस दौरान जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने सांसद व जनप्रतिनिधिगण द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसका अनुपालन सभी अधिकारीगण नियमानुसार सुनिश्चित करेंगें। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत राधिका पटेल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, विधायक दुद्धी के प्रतिनिधि राम अवध यादव सहित ब्लाक प्रमुखगण, ग्राम प्रधान व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण ,
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 सरिता सिंह, डी0सी0 मनरेगा रविन्द्र वीर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List