जनपद के बेसिक शिक्षा में चरम पर पहुँचा भ्रष्टाचार , बिना सुविधा शुल्क दिए बीमार नहीं हो पा रहे गुरुजी
-मेडिकल अवकाश में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के मनमानी का बोलबाला
On

बस्ती। बस्ती जिले में सरकार भले ही स्वच्छ एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा ठोंक रही है पर जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है और आनलाइन प्रक्रिया में भी भ्रष्टाचारियों ने सेंध लगाकर अपना हाथ साफ करना शुरू कर दिया है जिसके परिणाम स्वरूप ही जनपद में बिना सुविधा शुल्क के गुरुजी बीमार नहीं हो पा रहे हैं और पूरे मामले में संगठन तमाशगीर बना हुआ है ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संगठन का इतिहास क्रान्तियों से भरा पड़ा है ।
एक समय था जब बेसिक शिक्षा विभाग में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का दबदबा दिखता था परन्तु जैसे - जैसे समय बीत रहा है संगठन का दबदबा गुजरे जमाने की बात बन कर रह जा रही है और जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की मनमानी के चलते भ्रष्टाचार का बोलबाला इस कदर बढ़ गया है कि शिक्षकों का मेडिकल अवकाश भी बिना सुविधा शुल्क के नहीं स्वीकृत हो रहा है । भ्रष्टाचार पर प्रहार बनने वाले संगठन के धरने भी धीरे - धीरे कमजोर पड़ते जा रहे हैं वजह चाहे संगठनों का निजी स्वार्थ हो या कुछ और ।
फिरहाल बेसिक शिक्षा परिषद में छुट्टियों की प्रक्रिया आनलाइन होने के बाद भी भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो पायी है और मेडिकल अवकाश जैसे अनिवार्य अवकाश भी बिना सुविधा शुल्क स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं । यदि महानिदेशक स्तर से जनपदवार विभिन्न अवकाशों की समीक्षा की जाए तो भ्रष्टाचारी बेनकाब हो जायेंगे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
1.jpg)
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List