नवीनपरती की जमीन की कूटरचना कागजातों में हेरफेर करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

नवीनपरती की जमीन की कूटरचना कागजातों में हेरफेर करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

स्वतंत्र प्रभात 


सोहावल, अयोध्या।रौनाही थाना सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत जगनपुर निवासी अमरजीत पुत्र दीन दयाल नंद लाल पुत्र बल्ली द्वारा  करोड़ों रुपये कीमती गाटा संख्या 633की चालीस विसवा  नवीन परती जमीन पर कागजातों की कूटरचित रचना कर अमलदरामद करने का मामला सामने आया है। हलका लेखपाल सुशील कुमार ने बताया कि मामला तीन दशक पूर्व राजस्व उपजिलाधिकारी सदर कोर्ट में आते ही 11-5-89 को जांच किए जाने पर उक्त जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर आरोपियों द्वारा अमल दरामद कराने की पुष्टि हुई। जिसको लेकर 20 फरवरी 23 को उक्त आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया।
मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहसील लेखपाल सुशील कुमार की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपितो की जांच कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है़

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel