मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, संबंधित को दिये कड़े निर्देश

आवासों का सर्वे पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, संबंधित को दिये कड़े निर्देश

निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र बन्द पाया गया

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने शुक्रवार को ग्राम मानपुर, विकास खण्ड राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय मानुपर में कुल 56 छात्र/छात्रायें पंजीकृत है जिसके सापेक्ष 38 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। विद्यालय में दो सहायक अध्यापक रूप कुमारी एवं शशिकला तैनात है किन्तु रूप कुमारी सहायक अध्यापक मौके पर अनुपस्थित पायी गयी। जिसके क्रम में अवगत कराया गया कि रूप कुमारी सहायक अध्यापक प्रशिक्षण पर गयी है जबकि विद्यालय में परीक्षा चल रही है।

जहाँ उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि परीक्षा के समय प्रशिक्षण क्यों कराया जा रहा है।जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विगत 03 माह से विद्यालय का निरीक्षण कर पंजिका को अवलोकित नही किया गया है। मध्यान्ह 12ः30 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाया गया। निरीक्षण के समय गांव की नाली चोक पायी गयी तथा साफ-सफाई की स्थित बहुत खराब पायी गयी।

इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम में तैनात सफाई कर्मी से नियमित रूप साफ-सफाई का कार्य कराया जाय। ग्राम पंचायत मे ं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत सर्वेयर द्वारा आवास प्लस में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने हेतु सर्वे किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अकली पत्नी बडुक प्रसाद का सर्वे अपने समक्ष कराया गया। सर्वे के द्वारा यह ज्ञात हुआ कि इस लाभार्थी को अभी तक शौचालय नही ं मिला है।

इस ग्राम पंचायत मे ं लाभार्थियों द्वारा 83 सेल्फ सर्वे तथा सर्वेयर द्वारा 151 कुल 234 आवासों का सर्वे किया जा चुका है। ग्राम पंचायत सचिव एवं सर्वेयर को निर्देशित किया गया कि आवासों का सर्वे पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2025 तक ग्राम के सभी पात्र लाभार्थियों का आवास हेतु सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। आवास सर्वे में कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाये, यदि कोई पात्र लाभार्थी अवशेष रहता है, तो इसके लिए सर्वेयर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

जीरो पावर्टी के अन्तर्गत चयनित लाभार्थी मुनिया पत्नी शिवधारी से मौके पर जाकर जानकारी प्राप्त की गयी। आवास प्लस सर्वे में अब तक 148341 पात्र लाभार्थियों का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2025 है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel