वन माफिया बेख़ौफ़ पेड़ो की कटान कर धड़ल्ले से ट्रालियों से लकड़ियों को ठिकाने लगाने में जुटे

वन माफिया बेख़ौफ़ पेड़ो की कटान कर धड़ल्ले से ट्रालियों से लकड़ियों को ठिकाने लगाने में जुटे

स्वतंत्र प्रभात -   
 
मसौली बाराबंकी- शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी प्रतिबंधित पेड़ो की कटान पर अंकुश नही लग पा रहा है। वन माफिया बेख़ौफ़ पेड़ो की कटान कर धड़ल्ले से ट्रालियों से लकड़ियों को ठिकाने लगाने में जुटे रहते है। पुलिस एव वन विभाग प्रतिबंधित पेड़ो की कटान से पूरी तरह अंजान बना हुआ है।
 
प्रतिबंधित लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रालियां बेख़ौफ़ हॉइवे पर रन करती रहती है जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला नही होता है। जाहिर है तमाम प्रयासों के बाद भी क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ो की कटान पर रोक नही लग पा रही हैं। सफदरगंज थाना क्षेत्र में वर्तमान समय में हरे भरे पेड़ो पर खुलेआम आरा चल रहे है।
 
बीते 5 अप्रैल को ग्राम सदेवा स्थित पक्के नाले के निकट रामप्रकाश ,  रामकुमार, राजेन्द्र एव नरेंद्र वर्मा के खेत मे लगे आठ हरेभरे गूलर के पेड़ों को काटकर गायब कर दिया गया है तथा जड़े आज भी लगी हुई है। वन विभाग को जानकारी देने पर पहुँचे वन विभाग के कर्मचारियों ने सात पेड़ो की पुष्टि करते हुए वन माफियाओं पर कार्यवाही की है। इसी तरह ग्राम तुरकानी में दरोगा रावत के खेत मे तीन बड़े शीशम के पेड़ों को बगैर परमिट के काट कर गायब कर दिया वन माफिया यही नही रुके ग्राम बिरौली में बौर से लदे तीन आम के पेड़ों को काटकर गायब कर दिया उक्त पेड़ कैलाशपुरी आश्रम के पेड़ है।
 
जबकि आम के पेड़ों में बौर आने के बाद परमिशन नही मिलता है लेकिन वन माफियाओं एव वन विभाग व पुलिस की सांठगांठ से खुलेआम आरा चलने पर अंकुश नही लग पा रहा है। बहरहाल वर्तमान समय में पेड़ो पर जिस तरह आरा चल रहा है उससे स्वस्छ पर्यावरण का सपना पूरा होना सम्भव नही दिखाई दे रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel