दावत ए इफ्तार का हुआ आयोजन, इफ्तार पार्टी में हिंदू- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया भाईचारे का संदेश

दावत ए इफ्तार का हुआ आयोजन, इफ्तार पार्टी में हिंदू- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया भाईचारे का संदेश

स्वतंत्र प्रभात 

अयोध्या। रमजान के पाक महीने में देवगांव पूरे सुरती गांव में शांति देवी वेलफेयर फाउण्डेशन के डायरेक्टर मुस्कान कपूर एवं सदस्य सिराज अहमद की तरफ से दावत ए इफ्तार का आयोजन हुआ। जहां पर देश की गंगा जमुनी तहजीब की झलक साफ नजर आई।
 शांति देवी वेलफेयर फाउण्डेशन के सदस्य एवं समाजसेवी सिराज अहमद द्वारा आयोजित सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के कई सौ लोगों ने शामिल होकर देश में शांति सौहार्द व आपसी भाइचारे की कामना की।
शांति वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।इस्लाम में एक माह के रोजे रखना मोमिन पर फर्ज है। मुस्लिमों के लिए गुनाहों से मुक्ति और रोजी की तरक्की के लिए यह बड़ा अजमत वाला माह माना जाता है।

 रमजान को नेकियों या पुन्यकार्यों का मौसम-ए-बहार (बसंत) कहा गया है। रमजान को नेकियों का मौसम भी कहा जाता है। इस महीने में मुस्लमान अल्लाह की इबादत (उपासना) ज्यादा करता है। यह महीना समाज के गरीब और जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का है। इस महीने में रोजादार को इफ्तार कराने वाले के गुनाह माफ हो जाते हैं।
पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से आपके किसी सहाबी (साथी) ने पूछा- अगर हममें से किसी के पास इतनी गुंजाइश न हो क्या करें। तो हज़रात मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने जवाब दिया कि एक खजूर या पानी से ही इफ्तार करा दिया जाए। यह महीना मुस्तहिक लोगों की मदद करने का महीना है।
रमजान के ताल्लुक से हमें बेशुमार हदीसें मिलती हैं और हम पढ़ते और सुनते रहते हैं, लेकिन क्या हम इस पर अमल भी करते हैं। ईमानदारी के साथ हम अपना जायजा लें कि क्या वाकई हम लोग मोहताजों और नादार लोगों की वैसी ही मदद करते हैं जैसी करनी चाहिए। सिर्फ सदकए फित्र देकर हम यह समझते हैं कि हमने अपना हक अदा कर दिया है। जब अल्लाह की राह में देने की बात आती है तो हमें कंजूसी नहीं करना चाहिए। अल्लाह की राह में खर्च करना अफजल है। गरीब चाहे वह अन्य धर्म के क्यों न हो, उनकी मदद करने की शिक्षा दी गयी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel