हत्या करने के पूर्व जिस होटल में रुके थे एसआईटी का छापा।

खुल्दाबाद थाना के चंद दूरी पर स्थित होटल में अतीक की हत्या की बनी थी योजना।

 हत्या करने के पूर्व जिस होटल में रुके थे एसआईटी का छापा।

स्वतंत्र प्रभात- 

 माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी शुटूर प्रयागराज जंक्शन के सामने खुल्दाबाद थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक होटल स्टे इन में ठहरे थे। शनिवार को एसआईटी ने होटल में छापेमारी कर शूटरों के मोबाइल और चार्ज को बरामद कर लिया। आरोपियों ने एसआईटी की पूछताछ में बताया था कि वह प्रयागराज में कहां पर रुके थे। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा।

15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल के गेट पर गोली मारकर पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। गोली मारने वाले बांदा के लवलेश तिवारी, हमीरपुर के सनी सिंह और कासगंज के अरुण मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एसआईटी उनसे पूछताछ कर रही है। जिसमें जानाकारी मिली की कातिलों ने अपने मोबाइल और चार्जर को होटल में छिपाकर रखा है। इस सूचना पर एसआईटी ने होटल पहुंचकर दो मोबाइल और चार्जर बरामद कर लिया। यह आरोपी होटल होटल स्टे इन के कमरा नंबर 203 में रुके थे।

पुलिस रिमांड पर लेने के बाद अतीक के तीनों कातिलों ने 8 घंटे की पूछताछ पर बताया कि वह लोग यहां तीन दिन से इस होटल में रुक कर अतीक  अशरफ की रेकी कर रहे थे।होटल किसी प्रयागराज का ही आदमी ने बुक कराया था। हत्यारों ने बताया कि उनको बैक फायर कवर के लिए दो साथी और साथ में थे जिसमे एक प्रयागराज का ही है दूसरा बाहरी था। एसआईटी उनके बयान पर तेजी से जांच कर रही है।लेकिन सूटरो के बयान से तो यह स्पष्ट हो गया है की इन कातिलों के साथ  किसी शातिर गैंग  का दिमाग और योजना है इन्हे केवल प्रयोग किया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel