कुमारगंज में कल जनसभा को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।कुमारगंज में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी ताकत झोंक रही हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी भी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में यूपी सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम और मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं
नगर पंचायत कुमारगंज में चुनाव प्रचार जोरों पर है। ऐसे में कल सोमवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
अयोध्या के कुमारगंज महर्षि बामदेव तपोस्थली मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।आपको बता दें कि राजनीति का गढ़ कहे जाने वाला मिल्कीपुर क्षेत्र के नगर पंचायत कुमारगंज भाजपा प्रत्याशी के लिए सोमवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जनसभा करेंगे। जहां पर वे भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को गिनाएंगे। जिससे लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करें।
अब देखना यह होगा कि चुनाव प्रचार का कितना फायदा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रबली सिंह को मिलेगा। वहीं आने वाले मतदान के दिन किसके सिर पर जनता ताज सजाएगी । वहीं इस नगर निकाय चुनाव में भाजपा आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को भी जोड़ कर चल रही है। अगर अयोध्या में सभी सीटों पर प्रत्याशी कमल खिला कर जनता का भरोसा जीतने में कामयाब होती हैं तो 2024 का संकेत यहीं से मिल जाएगा कि आखिरकार अयोध्या में लोकसभा चुनाव में जनता के बीच कौन राज करेगा।
फिलहाल कार्यक्रम स्थल का भाजपा पदाधिकारियों के साथ क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशुतोष मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज ओ पी राय पुलिस फोर्स के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
6.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List