मोहम्मद शाहिद अंसारी प्रेमलता गिरी विनोद प्रजापति कमलेश निषाद का जोरदार मुकाबला

मोहम्मद शाहिद अंसारी प्रेमलता गिरी विनोद प्रजापति कमलेश निषाद का जोरदार मुकाबला

स्वतंत्र प्रभात
आलापुर अम्बेडकरनगर। जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में जैसे जैसे निकाय चुनाव मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही सभी प्रत्याशियों ने जनता का वोट पाने के लिए जनसंपर्क तेज कर दिया है बता दें कि यहां निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान होना है। हमने राजनीति के जानकारों एवं प्रबुद्ध वर्गीय लोगों से संपर्क कर चुनाव के बाबत जानकारी हासिल किया।

राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पद हेतु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों एवं सिनेरियो व जीत हार की संभावना से संबंधित वार्तालाप किया जिसमें जानकारी हासिल की जो कुछ इस प्रकार है चुनावी सिनेरियो और जीत हार की संभावना से संबंधित आलेख न काहूं से दोस्ती न काहू से बैर पर आधारित है पहली बार भी निर्दलीय उम्मीदवार सपा बसपा भाजपा का गणित बिगाड़ सकते हैं चुनावी समर ने उनके लिए महिलाओं और युवतियां टोली बनाकर घर घर ओट मांग रही है राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत में प्रत्याशी घोषित करने से पहले ही दावेदार अपनी अपनी दावेदारी जता रहे थे टिकट वितरण के बाद खुलकर बगावती तेवर दिखाई पड़ रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel