कुशीनगर : पडरौना नपा पर हैट्रिक लगाने वाले विनय जायसवाल 26 मई को लेंगे तीसरी बार शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा का दिखेगा विश्वास उमड़ेगी शहर की भीड़

कुशीनगर : पडरौना नपा पर हैट्रिक लगाने वाले विनय जायसवाल 26 मई को लेंगे तीसरी बार शपथ

पडरौना नगर के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी शुरु

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख। 

कुशीनगर,स्वतंत्र प्रभात। जनपद मुख्यालय पडरौना के लोकप्रिय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद को पूर्व से गौरवान्वित करते हुए क्या गरीब या अमीर हर घर में अपनी मानवीयता का छाप छोड़ने वाले विनय जायसवाल ने पहली बार निर्दल चुनाव जीते तो दूसरी पारी  में भाजपा से जीते और भाजपा से ही तीसरी बार लोगों का विश्वास जीते विनय जायसवाल पुनः नगर पालिका परिषद पडरौना की कुर्सी पर अपनी शोहरत बिखेरेगे। विनय जायसवाल के साथ जुड़े नौजवान व्यापारी महिला समाज गरीब अमीर आम आदमी के अंदर की उमंग जोश मतगणना परिणाम के ही दिन लोगों ने देख लिया जो उमंग चाह लोगों के अंदर छिपी थी वह खुलकर सामने आ गई और विनय को हाथों हाथ लेकर रंग अबीर गुलाल उड़ाते हुए ढ़ोल ताशा के साथ झूमते हुए पूरे नगर में भ्रमण कर विनय के जनहितकारी कार्यों को दिखा कर यह साबित कर दिया कि जो समाज के हर तबके के साथ खड़ा रहा हो वही हमारा असली नेता है।

अब बारी है पडरौना नगर के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में शपथ ग्रहण समारोह कि तैयारी जो जीत की निरंतरता के साथ हैट्रिक जमाते हुए दिन शुक्रवार यानी 26  मई 2023 को विनय जायसवाल तीसरी बार नगर पालिका परिषद पडरौना के सिंहासन संभालने के लिए शपथ लेंगे। ग्रहण समारोह की तैयारी को भव्य बनाने के लिए भाजपा के युवा कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी पूरे जुनून के साथ जुटे हुए हैं। 
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel