ग्राम पंचायतों में वाईफाई लगाने की कवायद विलुप्त, 209 ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक गांव की जनता का कैसे तैयार करें दस्तावेज

ग्राम पंचायतों में वाईफाई लगाने की कवायद विलुप्त, 209 ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक गांव की जनता का कैसे तैयार करें दस्तावेज

स्वतंत्र प्रभात
 
मिल्कीपुर अयोध्या।एक वर्ष पहले गांव के पंचायत भवनों को हाईटेक बनाने के लिए हाई स्पीड डाटा का वाईफाई लगाने का कवायद विलुप्त दिखाई दे रही है। प्रत्येक गांव में ग्राम सचिवालय हाई स्पीड कनेक्टिविटी वाईफाई सुविधा से लैस करने और ग्रामीणों को जरूरी अभिलेखों को प्राप्त करने के लिए तहसील, ब्लॉक व सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए पंचायत स्तर पर सुविधा देने की सरकारी पहल एक साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। इसके लिए शासन स्तर पर मई 2022 में ही कार्यवाही शुरू कर दी गई थी।
 एक वर्ष पहले प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार सिंह द्वारा प्रदेश के पंचायती राज निदेशक सहित सभी जिलों के जिला अधिकारियों को भेजे गए शासनादेश में कहा था कि स्मार्ट गांव के रूप में गांव को विकसित करने के लिए अहम निर्देश जारी किए गए हैं। गांव को स्मार्ट बनाने के लिए प्रदेश के 58179 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालय के नाम से स्थापित किया जा रहा है। 
गांव की जनता को विभिन्न विभागों के जिन दस्तावेजों, अभिलेखों वह कागजात की आवश्यकता पड़ती है वह सभी अगले ग्राम सचिवालय के पंचायत सहायक व कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से प्राप्त होगी। स्मार्ट गांव की परिकल्पना के दृष्टिगत शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय में हाई स्पीड विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाए।
 तथा ग्रामीणों को जरूरी अभिलेखों को सचिवालय स्तर पर रखें और ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे मगर यह आदेश केवल कागजों तक सीमित रह गया। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 209 ग्राम पंचायतें हैं लेकिन एक भी ग्राम पंचायत में वाईफाई अभी तक संचालित नहीं हो सका है। पंचायत भवन पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति शासन ने जरूर कर दिया है लेकिन अभी तक हाई स्पीड नेट की व्यवस्था नहीं करा सका है। वीडियोस दूरसंचार विभाग अजय आनंद ने बताया कि ग्राम पंचायतों में इस वक्त जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसके चलते वाईफाई की केबल लेकर जा रही हैं फिलहाल जुलाई तक सुचारू रूप से संचालित हो जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|