प्रयागराज कोड़ापुर में आंबेडकर मूर्ति बैठाने को लेकर विवाद को इंस्पेक्टर ने  सुलझाया। 

प्रयागराज कोड़ापुर में आंबेडकर मूर्ति बैठाने को लेकर विवाद को इंस्पेक्टर ने  सुलझाया। 

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
 
। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में नई आंबेडकर मूर्ति को लेकर दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया जिसके चलते इंस्पेकर फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के बीच मामले को समझौता कराते हुए किसी तरह से मामले को शांत कराया। 
 
फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा पुर गांव में चकबंदी चल रही है जिसमें ग्रामीणों की मांग पर चकबंदी द्वारा बाबा साहब आंबेडकर पार्क के लिए चार विश्वा भूमि सुरक्षित कर दी लेकिन उक्त भूमि मुस्लिम समुदाय के चक में होने के कारण काश्तकार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त भूमि को कही अन्यत्र कराए जाने की मांग को लेकर मुकदमा दाखिल  किया है जिसकी सुनवाई चल रही है उक्त अंबेडकर पार्क में आने जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है।
 
इसी बीच दलित समुदाय के लोगों ने रविवार को उक्त अंबेडकर पार्क में बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दिया जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी थाना प्रभारी फूलपुर को दिया जिसे गंभीरता से लेते हुए खुद थाना प्रभारी  घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के बीच बात चीत करके किसी तरह से समझौता कराते हुए कहा कि किसी भी महापुरुष की मूर्ति स्थापित करने के लिए प्रशासन का आदेश लेना जरूरी होता है l
 
बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश पर कोई नई मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती है फिल हाल यह समझौता हुआ कि उक्त भूमि किसी रास्ते से लगकर सुरक्षित किया जाय उक्त भूमि स्थानांतरित होने पर उक्त मूर्ति को अन्यत्र जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा जिस पर दोनों पक्षों ने लिखा पढ़ी करके मामले को शांत कर दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|