नहर में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत
एक का शव हुआ बरामद दूसरे की तलाश जारी
वसीम अहमद की रिपोर्ट
बलरामपुर
थाना पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम शंकरपुर कला एक व्यक्ति मुकेश गौतम उर्फ तिवारी जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी बीच में घर छोड़कर भाग गया था बाद में परिवार द्वारा ढूंढ कर लाया गया था।
वह व्यक्ति रोज अपने दोनों बच्चों को दुकान पर लाता था नमकीन इत्यादि दिलाता था आज सुबह नमकीन दिलाने के बहाने घर से दोनों बच्चों को साथ में लाकर गांव के बगल से नहर जाती है, उस नहर में दोनों बच्चों को धकेल दिया।
नहर के बगल के खेत में गन्ना लगा रहे एक लड़की ने देखा जिसका नाम संदीप यादव है वह नहर में कूद कर एक बच्चे को मृत अवस्था में निकाला जिसकी उम्र 7 वर्ष नाम आनन्द गौतम है,
ग्रामीणों द्वारा थाने पर सूचना दी गई, सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे की लाश को लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा दूसरे बच्चे की तलाश जारी हैl
तालाब में पानी ज्यादा होने के कारण पानी को कम किया जा रहा है तथा जाल द्वारा दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है , दूसरे बच्चे का नाम अमरेश कुमार गौतम जिसकी उम्र 11वर्ष हैं तालाब के बाहर लोगों की भारी भीड़ है ।
Comment List