जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कुशीनगर। जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने अवगत कराया है कि जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण दिनांक 30.12.2024 को ग्राम सौरहा बुजुर्ग टोला जवरही विकास खण्ड-नेबुआ नौरगिया में किया गया। यहा पर खरीफ प्याज का वितरण एन०एच०आर०डी०एफ० संस्था से प्राप्त बीज प्रजाति एल0-833 उद्यान विभाग के माध्यम से कृषकों को वितरित किया गया था, कृषक सिकन्दर गुप्ता पुत्र दीनानाथ गुप्ता एवं जिआउल हक पुत्र जहीर, के प्रक्षेत्र पर कृषक प्रशिक्षण / भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें किसान द्वारा एल0-833 प्रजाति के प्याज को खेत में दिखाया गया, जिसका विकास एवं वृद्धि काफी अच्छा है और किसान द्वारा बताया गया कि लगभग प्रति हेक्टेयर 350 कुन्तल उत्पादन होने की सम्भावना है।
एन०एच०आर०डी०एफ० से उपस्थित केन्द्र प्रभारी विनोद कुमार सिंह द्वारा प्याज के प्रजाति की विशेषताए एवं इसमें होने वाली बीमारियों स्टेम्फिलियम एवं थ्रिप्स के बारे में उपस्थित कृषकों को जानकारी दिया गया एवं उनके उपचार के लिए केन्द्र प्रभारी द्वारा कैप्टान 2.5 एम०एल० प्रति लीटर दवा के बारे में जानकारी दी गयी एवं थ्रिप्स बीमारी के लिए जम्प दवा का 1 एम०एल० प्रति लीटर पानी में छिड़काव करने का सलाह दिया गया। उद्यान विभाग से उपस्थित विपिन उपाध्याय सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उद्यान सहायक मोहन प्रसाद, राजकिशोर तिवारी, कृषक काशी, प्रभु, हरिहर शारदा, रामाश्रय, भगवान, प्रमोद, वीरेन्द्र, श्रीमती किशोरी देवी, "जय किशुन, राजेश, केदारी, जोगेन्द्र हस्नदार, सरदार अली एवं केदार लगभग 30 प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
Comment List