अयोध्या महोत्सव का भूमि पूजन के साथ हुआ शुभारंभ
अयोध्या महोत्सव 2024-25 का आगाज हो गया है
फॉरएवर लॉन, निकट पॉलीटेक्निक में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
अयोध्या महोत्सव का भूमि पूजन के साथ हुआ शुभारंभ
अयोध्या
अयोध्या महोत्सव 2024-25 का आगाज हो गया है! फॉरएवर लॉन, निकट पॉलीटेक्निक में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कौशल किशोर और कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक रुदौली रामचंद्र यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह 'रोहित' सहकारी बैंक सभापति धर्मेंद्र सिंह टिल्लू , महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार 26 और 27 दिसंबर को दो विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे, जिनमें दुरदुरिया पूजन और कन्या पूजन शामिल हैं। अयोध्या महोत्सव का कार्यक्रम 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेगा।
महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और संगीत प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिताएं और अन्य आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह महोत्सव अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक महत्व को प्रदर्शित करने का एक अद्वितीय अवसर होगा।
कार्यक्रम में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़ महासचिव संगठन अरुण कुमार द्विवेदी महासचिव ऋचा उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष गृजेश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव बृजेश ओझा, उज्ज्वल चौहान, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, गौतम सिंह, निकिता चौहान ,स्वाति सिंह, तनु पांडेय, प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा ,मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश पाठक,पूजा अरोड़ा, शशांक उपाध्याय, अवनीश सिंह,अभिनव दूबे, राजेश गौड़, अंकित श्रीवास्तव, ताहा अनिकेत, सत्यम ,गरिमा ,शनि सिंह, हर्षित तिवारी आदि उपस्थित रहे l
Comment List