नाली व चकमार्ग के जमीन पर किया जा रहा अवैध रूप से कब्जा
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण को रोकने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर भुक्तभोगी ने की है।पूरा मामला अकबरपुर तहसील क्षेत्र के पीठापुर गांव का है। पीड़ित परमानंद वर्मा का आरोप है विपक्षी राम रूप पुत्र मोतीलाल व मोतीलाल पुत्र स्वर्गीय रामदुलार द्वारा नाली व चकमार्ग के नाम दर्ज भूमि पर विपक्षी द्वारा उस पर निर्माण करके गांव के रास्ते को रोकने का काम किया जा रहा है।
आरोप है बीते 10 अगस्त को शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया था जिस पर स्थानीय लेखपाल और पुलिस चौकी के माध्यम से अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया था तत्समय सुलहनामा भी लिखवाया गया था किंतु अब विपक्षीगण उक्त ग्राम समाज की नाली व चकमार्ग की भूमि पर अवैध कार्य कर रहे हैं। जिसे तत्काल प्रभाव से रोके जाने व वैधनिक करवाई किये जाने की मांग की है।
Comment List