कुशीनगर : राष्ट्रीय पेंशन योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
कुशीनगर । सी एस सी ई गवर्ननेंस के तत्वाधान मे आयोजित एन पी एस का प्रशिक्षण प्रशिक्षक अमर सिंह द्वारा विकास भवन सभागार जनपद कुशीनगर के सी. एस. सी. संचालको को दिया गया, जिसमे जिले के 100 से अधिक संचालक सम्मिलित हुए। जिला प्रबंधक गौरव पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन योजना सभी गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए बुढ़ापे का सहारा है इसलिए सभी लोगों को जो सरकारी नौकरी मे नहीँ है, उन्हें इसका पंजीकरण कराना चाहिए जिससे बुढ़ापे मे स्वयं के खर्च के लिए आत्मनिर्भर रहे। श्री गौरव पांडेय ने यह भी बताया कि आज के प्रशिक्षण मे एन पी एस के अलावा बैंकिंग, बिजली बिल, टेली लॉ, रेलवे, बस, लोन, बजाज क्रेडिट कार्ड/एफ डी,किसान रजिस्ट्री,सिबिल आदि के बारे मे राज्य स्तर से प्रशिक्षक के रूप मे सभी सी एस सी संचालकों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला मे आदेश विश्वकर्मा, आध्यानंद कुशवाहा, रवि, विकाश चौरसिया, सोहन लाल गौतम, जियाउल हक, आरिफ अली, अन्य सी एस सी संचालक मौजूद रहे।
Comment List