बलरामपुर के थाना रेहरा में मारपीट को लेकर पिता पुत्री पत्नी पर दर्ज हुआ मुकदमा
महिला ने चार लोगों पर मुक्का लाठी डंडा से मारने का लगाया आरोप
ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में एक मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ,उसकी पत्नी और उसकी भाभी को चार लोगों के द्वारा जमकर मारा पीटा गया है। जिसको लेकर युवक की भाभी के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पति पत्नी और बेटी पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामला बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र का है। जहां के स्थानीय ग्राम ग्नाम पोस्ट सरायखास निवासी महिला ने थाने पर तहरी देकर बताया है कि 21 दिसंबर 2024 करीब 7.10 बजे सुबह मेरा देवर मनीष कुमार वर्मा पुत्र नान्हू राम वर्मा बच्चो स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी मेरे पड़ोसी जगप्रसाद , उनकी बेटियाँ मंजू , मनीषा और उनकी पत्नी तारावती हम लोगो को रास्ता से निकलने की बात को लेकर गाली गलोच करने लगी जब गाली देने से मना किया गया
तो उन लोगों ने मुझे मुक्का, थप्पड़ ,लाठी, डण्ढा व ईंटा जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे। जब बचाव के लिए मेरी देवरानी आई तो उनको भी सभी लोगों ने खूब मारे पीटे है। जिससे मुझे व मेरी देवरानी को काफी चोटे आई है। वही मामले को लेकर थाना प्रभारी रहरा बाजार का कहना है की तहरीर के आधार पर चार लोगों पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Comment List