थाना चुनार का वार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

थाना चुनार का वार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

इस दौरान थाना कार्यालय, परिसर, बैरक व मेस आदि का भ्रमण कर परिसर में माल मुकदमाती वाहनों के रख-रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य बिन्दुओं पर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया

रिपोर्ट_ रामलाल साहनी
स्वतंत्र प्रभात मीरजापुर
 
मीरजापुर।
 
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "संतोष कुमार मिश्रा" द्वारा थाना चुनार का वार्षिक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम सलामी में लगी गार्द का मान-प्रणाम ग्रहण कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया ।
 
इस दौरान थाना कार्यालय, परिसर, बैरक व मेस आदि का भ्रमण कर परिसर में माल मुकदमाती वाहनों के रख-रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य बिन्दुओं पर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा कार्यालय भ्रमण के दौरान सीसीटीएनएस कक्ष, साइबर/महिला हेल्प डेस्क, जन-सुनवाई डेस्क आदि का निरीक्षण कर उपकरणों एवं अभिलेखों के सही रख-रखाव तथा आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व सद्व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
 
थाना कार्यालय निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टरों एवं महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए अभिलेखों के अद्यावधिक रखने एवं उचित रखरखाव के निर्देश दिए गये । थाना कार्यालय, परिसर, मालखान व शस्त्रागार सहित विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सैनिक सम्मेलन कर उपस्थित पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये तथा पुलिसकर्मियों को आवंटित क्षेत्र सम्बन्धित बीट बुक को चेक कर किया गया 
 
पुलिस कर्मियों से प्रश्नोत्तरी कर उनकी क्षेत्र तथा पुलिसिंग के सम्बन्ध जानकारी की गयी । थाना चुनार पर नियुक्त ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी कर उन्हें उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक करते हुए ग्राम प्रहरियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया । तत्पश्चात् जनप्रतिनिधि एवं थाना चुनार क्षेत्र के संभ्रान्त व गणमान्य लोगो के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा पुलिस के हर सम्भव सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया । 
 
                         उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel