नैनो से कृषि छेत्र में होगी क्रांति।

तकनीकी ने कला संस्कृति और साहित्य एक सूत्र में पिरोया। एके गुप्ता

नैनो से कृषि छेत्र में होगी क्रांति।

स्वतंत्र प्रभात।
 
 ब्यूरो प्रयागराज। दया शंकर त्रिपाठी।
 
11वें अंतर इकाई सांस्कृतिक महोत्सव के छठवें दिन इफको फूलपुर इकाई की टीम ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक आई.टी. सेवाएं ए.के.गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी विनीता गुप्ता एवं वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक वित्त देवेन्द्र कुमार सिंघल, मुख्य सतर्कता अधिकारी राज कुमार नागपाल रहे।
 
 
मुख्य अतिथि ए.के.गुप्ता ने कहा कि इफको की समस्त इकाईयां यहां सम्पूर्ण भारत की कला एवं संस्कृतिक का प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि हम यह सांस्कृतिक महोत्सव मना रहे जिसका श्रेय इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी जी को जाता है क्योंकि उन्होंने तकनीकी को कला, संस्कृति एवं साहित्य के साथ एक सूत्र में पिरोया है। उन्होंने कहा कि जो क्रांति आईटी क्षेत्र में हुई है वही क्रांति नैनो तकनीकी के कारण कृषि क्षेत्र में भी होगी और यह हमारे प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस. अवस्थी की सोच है कि नई तकनीकी किसान तक जल्द से जल्द पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट जनों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। फूलपुर इकाई की टीम ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
 
 
फूलपुर टीम ने रविन्द्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध रचना गीतांजलि पर आधारित स्किट, नटराज नृत्य, रामायण पर आधरित नृत्य नाटिका, उडिसा का तामुडिया नृत्य, हास्य नाटक "तीसरा वरदान",गजल, विशेष आकर्षण का केंद्र कजरी गीत रहा जिसके बोल रहे हमें सावन में चुनरी चढ़ाई दे पिया रे एवं धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने पर आधारित नाटक "हम जमीन" रहा।
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक इफको फूलपुर संजय कुदेशिया, आल इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, ऑल इंडिया कर्मचारी संघ के महामंत्री बृजेश कुमार, आंवला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुदामा यादव, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन, पी.के.सिंह, संजय भंडारी व अन्य संयुक्त महाप्रबंधक उपस्थित रहे विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको फूलपुर आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू तिवारी व महामंत्री स्वयं प्रकाश, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव एवं बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel