दबंगो ने युवक को किया लहुलूहान ,घर से उठा ले गए बाइक

बीते शुक्रवार की रात खेतो में बोई चरी को नष्ट करने पर जानवरो के मालिक के घर शिकायत लेकर पहुंचे  युवक व उसके भाई की पिटाई कर किया था अधमरा,तोड़ दिया था हाथ

दबंगो ने युवक को किया लहुलूहान ,घर से उठा ले गए बाइक

पीड़ित ने पुलिस से नही की शिकायत तो मनबढ दबंगो ने घर पर धावा बोलकर काटा तांडव,गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी व जबरन उठा ले गये बाइक

मोहनलालगंज/लखनऊ
 
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के कुड़ौली गांव मे दबंगों ने पूरे गाँव मे शुक्रवार को खूब दबंगई कर पूरे गाँव मे ताँडव किया ।
 
 वहीं शनिवार को कुडौली गाँव निवासी पीड़ित विमलेश ने बताया वह अपने कुड़ौली स्थित अपने घर पर था तभी रवि,दयानन्द, रामजी समेत आधा दर्जन अन्य अज्ञात लोगो के साथ असलहो व चाकू ,लाठी डंडो से लैस होकर आ धमके ओर गाली-गालौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये जाते जाते घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अपने साथ उठा ले गये।
 
कुडौली गाँव निवासी निवासी विमलेश कुमार ने बताया शुक्रवार उनके खेतो में बोई चरी को रवि निवासी दाऊदपुर थाना निगोहां के पालतू जानवर चरने के साथ नष्ट कर दिया,जिसकी शिकायत लेकर छोटे भाई दिनेश के साथ रवि के घर दाऊदपुर पहुंचा तो ये उसे नागवार गुजरा जिसके बाद रवि ने गाली-गालौज करते हुये लाठी-डंडो से उसकी व भाई की पिटाई कर सिर फोड़ने के साथ हाथ तोड़ दिया।लहूलूहान हालत में मौके से भागकर किसी तरह जान बची,जिसके बाद सीएचसी पहुंचकर इलाज कराया,आरोपियों की दबंग ई के डर से पुलिस से शिकायत करने की बजाय चुप्पी साध गया था।‌
 
आरोपियों की खुलेआम इस तरह गुंडई व मनबढ़ों को देख वो और उसका पूरा परिवार दहशत में आ गया।जिसके बाद पीड़ित विमलेश ने डायल-112नम्बर पर फोन कर कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को घटना की सूचना दी तो मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी थाने जाकर शिकायत करने की बात कहकर वापस लौट गयें।
 
 
जिसके बाद पीड़ित विमलेश ने परिजनो के साथ मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर अतिरिक्त निरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये हल्का इंचार्ज को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजकर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दियें।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित ने तहरीर दी है जिसके आधार पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel