आम के पेड़ के नीचे बैठे पशुपालक के उपर पेड़ की डाली गिरने से हुई मौत मचा कोहराम

आम के पेड़ के नीचे बैठे पशुपालक के उपर पेड़ की डाली गिरने से हुई मौत मचा कोहराम

रिपोर्ट_राममूर्ति पांडेय

स्वतंत्र प्रभात, ड्रमंडगंज,मीरजापुर


ड्रमंडगंज,मीरजापुर। थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव में शनिवार की देर शाम आम के पेड़ के नीचे बैठे पशुपालक के उपर आम के पेड़ की डाली टुटकर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई आम के पेड़ के नीचे पंहुचने पर घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस को बिना सूचना दिये शव का दाहसंस्कार कर दिया गया।गड़बड़ा गोकुल गांव निवासी 75 वर्षीय जितमनि गुप्ता अपनी भैंस को चराने के लिए घर से लगभग एक किलोमीटर दूर नाले के पास लेकर गये थे कि इसी दौरान बारिश होने लगी कि बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गये कि आम के पेड़ की एक डाली टुककर पशुपालक के उपर गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई

कुछ देर बाद अगल बगल मौजूद अन्य चरवाहों की सूचना पर पंहुचे लोग उनके परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजन आम के डाली से नीचे से निकाल कर घर लेकर गये लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।मौत की जानकारी मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।मृत पशुपालक को एक पुत्र बउराम गुप्ता है। परिजनों ने  बिना पुलिस को सूचना दिये शव का दाहसंस्कार कर दिया।

घटना के संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश गुप्ता ने बताया कि घर से भैंस चराने के लिए गये पशुपालक के उपर आम की डाली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये दाहसंस्कार कर दिया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel