औषधियों, उपकरणों के स्टाक रजिस्टर संधारण में गडबड़ी का मामला

सिविल अस्पंताल लांजी के दो फार्मासिस्ट‍ को कारण बताओ नोटिस जारी

औषधियों, उपकरणों के स्टाक रजिस्टर संधारण में गडबड़ी का मामला

स्वतंत्र प्रभात, जिला ब्यूरो।

हेमेन्द्र क्षीरसागर। मध्यप्रदेश। 

बालाघाट।

मुख्य चिकित्साा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने सिविल अस्पकताल लांजी में औषधियों एवं उपकरणों के स्टािक रजिस्टर संधारण में भारी गडबड़ी पाये जाने पर वहां के दो फार्मासिस्टक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनकी संविदा सेवा समाप्ता करने की कार्यवाही की जाये। 

जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ मदन मेश्राम के नेतृत्व में अधिकृत जांच दल द्वारा 19 जुलाई को सिविल अस्पताल लांजी के औषधि भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया। अभिलेखों का परीक्षण करने के साथ ही उपलब्धव स्टाक का भौतिक सत्यापन किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि सिविल अस्पखताल लांजी में जिला केन्द्री य औषधि भंडार बालाघाट से 08 अप्रैल 2023, 11 अप्रैल 2023, 15 अप्रैल 2023, 17 अप्रैल 2023, 15 मई 2023, 30 जून 2023 एवं 03 जुलाई 2023 को औषधियों का इन्डेंट प्राप्त किया गया है, लेकिन स्टाक रजिस्ट्रर में 08 अप्रैल 2023 के उपरांत औषधियों की एन्ट्री नहीं की गई है। वित्तीनय वर्ष 2022 एवं 2023 के स्टाहक रजिस्‍टर की प्रविष्टियां सिविल अस्पैताल के प्रभारी चिकित्सा‍ अधिकारी द्वारा सत्यांपित नहीं की गई है। 

Medicine

जांच दल ने जांच में पाया कि आनलाईन साफ्टवेयर के अनुसार निरीक्षण की तिथि को संस्था 1 में शेष बची औषधियों एवं स्टो र में उपलब्धं औषधियों की संख्याय में भारी अंतर पाया गया। स्टोर के रेक में रखी औषधियों एवं प्रदर्शित चार्ट में मिलान करने पर औषधियों के बैच नंबर, एक्सटपायरी डेट एवं उपलब्धत संख्‍या में भिन्न ता पायी गई।

एक्सपायरी डेट की औषधियों का रजिस्टर प्रभारी अधिकारी से सत्यापित नहीं पाया गया। इन्डेंलट इश्यू व्हाचउचर के अनुसार 10 जुलाई 2023 को एक ही व्हाचउचर में 28 हेल्थर एंड वेलनेस सेंटर्स को औषधियां वितरित की गई है। लेकिन औषधियां प्राप्तच करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं है। संस्था को प्राप्त तीन हाईड्रोलिक बेड की स्था‍यी उपकरणों के रजिस्‍टर में एन्ट्री नहीं पायी गई। 

जांच दल द्वारा औषधियों एवं उपकरणों के स्टा क रजिस्टर संधारण में भारी गडबड़ी पाये जाने पर सिविल अस्पलताल लांजी के संविदा फार्मासिस्ट राहुल खोब्रागड़े एवं इमरान खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके द्वारा बरती जा रही। इस लापरवाही एवं अनियमितता के लिए उनकी संविदा सेवा समाप्त करने का प्रस्तािव राज्य कार्यालय को भेजा जाये।

इन दोनों संविदा फार्मासिस्ट को तीन दिनों के भीतर समक्ष में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सिविल अस्पताल लांजी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्‍यम से अपना स्परष्टीकरण प्रस्तुयत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बिलग्राम मल्लावां स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने को लेकर सदन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से उठाई मांग।  बिलग्राम मल्लावां स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने को लेकर सदन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से उठाई मांग। 
हरदोई/बेनीगंज- जिले के बिलग्राम मल्लावां उन्नाव राज्य राजमार्ग को फोरलेन करने और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने को लेकर जिले के...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel