वार्ड नंबर 8 सिंगाही में कराए जा रहे नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी के आरोप
पुराने नाले की ईट को खोदकर नए नाले में लगवाए जाने के साथ मानक विपरीत मसाला लगाए जाने के आरोप
On

लखीमपुर खीरी- जनपद खीरी की नगर पंचायत सिंगाही के अंतर्गत वार्ड नंबर आठ में कराए जा रहे हैं नाला निर्माण में व्यापक स्तर पर धाधंली किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंगाही के वार्ड नंबर आठ में डामर रोड से सरकारी अस्पताल को जाने वाली रोड पर पशु चिकित्सालय से सटे हुए नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उक्त नाले का निर्माण कार्य पहले से बने हुए पुराने नाले को खोदकर कराए जाने की जानकारी प्रकाश में आई है उक्त नाले का निर्माण कार्य नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा करवाए जाने की चर्चा आम हो रही है।
अब नाले की निर्माण जल निकासी की समस्या को देखते हुए कराया जा रहा है पर नाला निर्माण कार्य भारी भ्रष्टाचार किए जाने की जन चर्चा का विषय बना है सूत्र बताते हैं कि नाले से निकली पुरानी ईटाे का भी प्रयोग इस नवनिर्मित नाले में किए जाने के साथ-साथ एस्टीमेट में प्रथम श्रेणी ईटा होने के बावजूद दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है और मसाला भी घटिया किस्म एवं मानक के विपरीत लगा गुणवत्ता विहीन निर्माण कराया जा रहा है उक्त आरोप कस्बा वासियों द्वारा लगाते हुए नाला निर्माण में लगाई जा रही सामग्री की जांच कराए जाने की मांग करने की बात कही गई है यदि उक्त मामले की कराई जाए जांच तो होगा दूध का दूध और पानी का पानी फिलहाल मामला जांच का विषय है ।
क्या कहते हैं जिम्मेदार इस संबंध में अधिशासी अधिकारी एसडीएम निघासन के मोबाइल नंबर 7037976990 पर कॉल करके जब उनका पक्ष जाना तो उन्होंने लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए बताया मैं अभी वहीं से आ रहा हूं ऐसा कुछ नहीं है।
इस संबंध में जब जे॰ई॰ सरोज कुमार से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया मुझे मीडिया को जानकारी देने से मना किया गया है आप कार्यालय अध्यक्ष से जानकारी ले निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच व जानकारी जे॰ई॰ नहीं देंगे कार्यालय अध्यक्ष साहाब ही जब गुणवक्ता एवं निर्माण की जांच कर लेंगे तो यहा जे॰ई॰ की जरूरत क्या है जे॰ई॰ साहब मीडिया को जानकारी देने से क्यों मना कर रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
19 Mar 2025 15:51:05
चंद्रयान-5 मिशन- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List