लेसा ने पहले जबरन खेत में बिजली का पोल लगाया, अब हटवाने के लिए मांग रहा पैसा
किसान को रोजगार के लिए जमीन का टुकड़ा पट्टे में मिला था
On

पट्टे में मिली जमीन पर पोल लगाकर बिछा दी हाइटेंशन लाइन
मोहनलालगंज सब स्टेशन में लेसा की लापरवाही से किसान परेशान।
लखनऊ - राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में किसान का आरोप है कि पट्टे में मिली भूमि पर पहले लेसा ने जबरन ग्यारह हजार लाइन का पोल लगाकर लाइन बिछा दी।अब हटाने के लिए एसडीओ पैसे मांग रहे हैकिसान ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम मोहनलालगंज बृजेश वर्मा से न्याय की गुहार है।
हुलासखेड़ा गांव के रहने वाले किसान शंकर प्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि गांव में उसे रोजगार करने के लिए गांव में पट्टे पर भूमि का एक टुकड़ा मिला था।जिस पर कुछ दिन पहले लेसा ने जबरन बिजली का पोल लगाकर हाइटेंशन लाइन बिछा दी।और लाइन इतने नीचे लगा दी कि उस पर रोजगार करना मुश्किल हो रहा है।
इसके बाद किसान मोहनलालगंज के एसडीओ से मिलकर अपनी समस्या बताकर पोल हटाने की गुहार लगाई तो एसडीओ ने कहा पोल हटवाने के लिए पैसे लगेगे तब किसान ने परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत एसडीएम मोहनलालगंज बृजेश वर्मा से कर न्याय की गुहार लगाई है । जिसके बाद एसडीएम ने पूरे मामले की जांच एक्सियन मोहनलालगंज को सौंप दी। इस संबंध में एक्सियन श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उपभोक्ता क़ो न्यूनतम दर का एस्टीमेट उपलब्ध कराने हेतु एसडीओ मोहनलालगंज क़ो निर्देशित किया गया है।
सरकारी इस्टीमेट जमा करने के लिए कहा से लाए पैसे
पीड़ित किसान ने बताया कि पहले तो लेसा ने जबरन उसे पट्टे में मिले खेत के बीच में अवैध तरीके से बिजली का पोल लगा दिया।जिसके चलते वह अपने खेत में कोई रोजगार नहीं कर पा रहा है।अब पोल हटवाने के लिए सरकारी इस्टीमेट का पैसा जमा करने के लिए कहा से पैसा लाए ।
पहले ही मानक के अनुसार हाईटेंशन लाइन लगाते तो क्यों होती दिक्कत
किसान ने आरोप लगाया कि अगर पहले ही लेसा मानक के अनुसार बिजली का पोल लगाकर लाइन बिछाती तो उसे इतनी दिक्कत क्यों होती। अब वहीं उससे पैसे वसूलकर मानक के अनुसार बिजली लगाने लिए तैयार है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List