Bagaha : 65 वाहिनी स.सी.बल बेतिया द्वारा एक माह का मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
सीमावर्ती युवाओं के आत्मनिर्भर बनाने मे होगा सहायक

जी कुमार
बगहा (प. च)। 65 वाहिनी स.सी.बल बेतिया (शिविर बगहा) द्वारा कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राव मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के सहयोग से बीते दिन बुधवार को ग्राम परसौनी, बखरी बाजार, घोड़ाघाट, डुमरिया टोला, गोबर्धना, मनचंगवा और बगही सखुआनी के स्थानीय 14 बेरोजगार ग्रामीणों हेतु मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर आर. बी. सिंह उप-कमांडेंट ने मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा कुमारी, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, परिवहन विभाग बेतिया एवं विशेष अतिथि श्री आशुतोष मल, जिला परिषद सदस्य, लौरिया को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित अपने अनुभव साझा किए गए तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण को जीविकोपार्जन हेतु एक बेहतरीन विकल्प बताया और सभी प्रशिक्षणार्थियों से यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहनों के प्रयोग के लिए जागरुक किया।
तत्पश्चात आशुतोष मल जिला परिषद सदस्य लौरिया ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों, विशेषकर युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें जीविकोपार्जन हेतु सक्षम बनाने की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों, जनजागरुकता कार्यक्रमों एवं युवाओं हेतु आयोजित किए जाने वाले कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए सशस्त्र सीमा बल की सराहना की।
इसी क्रम में आर.बी. सिंह कमांडेंट की अगुवाई में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
तत्पश्चात आर. बी. सिंह उप कमांडेंट द्वारा सभी युवाओं से स्वयं को स्वावलंबी बनाने का आह्वाहन किया गया तथा उन्होंने समय-समय पर सीमावर्ती नागरिकों हेतु आयोजित किये जाने वाले निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर, नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी-बचाओ, बेटी पढाओ, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान, सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, सीमावर्ती युवाओं हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पूजा कुमारी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर परिवहन विभाग बेतिया, आशुतोष मल जिला परिषद सदस्य लौरिया, आर. बी. सिंह उप-कमांडेंट, बृजकिशोर महतो सरपंच ग्राम पंचायत परसौनी, मुनीश प्रसाद सरपंच ग्राम पंचायत मनचंगवा, गोपाल देवनाथ सरपंच ग्राम पंचायत बगही सखुआनी, विजय महतो मुखिया ग्राम पंचायत परसौनी, प्रशिक्षणार्थी, स्थानीय ग्रामीण एवं 65 वाहिनी के अन्य जवान उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List