मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन
On

मीरजापुर- मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन, के आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।
श्री धर्मदेव उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) जनपद- मीरजापुर द्वारा बताया गया कि सिरसी नहर से निकल कर लहंगपुर माईनर बामी तक बना हुआ है इसका नव निर्माण करके ग्राम- धसड़ा से जोड़ दिया जाए। जिसकी लम्बाई महज आठ सौ मीटर है। सिरसी नहर से निकली अतरैला कलां को जाने वाला नहर को बीच में अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे पानी कुछ खेतों में अनियंत्रित होकर इकट्इा होता है इस कारण किसानों का फसल नुकसान होता है। इस अधूरे नहर को किसी नाले या बरौधा तक नहर बनाकर उसमें पानी का निकासी कर दिया जाए। धीरपुर बंधी में कुलाबा नं0 एक लगायत हरिशकर पाठक के चक से रमापति मौर्या जो लिंक सिंचाई नहर है उसे आर0सी0सी0 कराया जाए।
श्री अली जमीर खां, मण्डल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ग्राम पौनी परगना भगवत तहसील चुनार में कृषकों की भूमि जो जरगो फीडर एवं भगवत राजवाहा के बीच में पौनी बैरियर से लेकर पौनी ग्राम तक लगभग 50 एकड़ भूमि पानी से जलमग्न रहता है। विगत 20 वर्षो से पानी का उचित निकास न होने से खेत में धान जैसी फसल का भी पैदावार नहीं हो पा रहा है साथ ही साथ इसी वजह से प्राथमिक विद्यालय तथा सामुदायिक भवन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी पानी में डूबा रहता है जिससे विद्यालय के बच्चे कुएं के जगत पर पढ़ाई करने पर मजबूर रहते है।
किसानों एवं ग्रामवासियों की मांग के दृष्टिगत रखते हुए जलभराव की समस्या के समाधान करने हेतु अनुरोध किया गया है। साथ ही अवगत कराया गया कि जरगो फीडर से मेन कैनाल में बड़भुईली के सामने गेट लगा हुआ है उसके पहले कुलाबा है। जिसकी नाली फट चुकी है और अतिक्रमण भी कर लिया गया है। उसको खुलवाया जाए। पथरौरा माइनर गोपालपुर के सामने पश्चिम पटरी में धान एवं गेहूँ की फसल डूब जाती है। वहा पर पटरी से सटी कच्ची नाली है उसे अशोक सिंह के चक से हमीरपुर नाले तक पक्की नाली बनाकर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। नरायनपुर विकास खण्ड के नलकूपोें की स्थिति बद से बदतर है वहाँ सर्वे कराकर नाली, कुलाबा, स्टार्टर वगैरह व पाइप लाइन बढ़ाया जाना आवश्यक है।
भारतीय किसान यूनियन, मीरजापुर के जिलाध्यक्ष श्री कंचन सिंह फौजी द्वारा अवगत कराया गया कि सीटी विकास खण्ड के लहौली गांव में खेल का मैदार तथा खलिहान की जमीन है जो कूड़े से पटा हुआ है जिस पर कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। खेत मैदान से कूड़ा हटवाया जाए। साथ ही अवगत कराया गया है कि जनपद में किसानों के गेहूँ की खरीद शुरू हो गई है केन्द्रो पर पर्याप्त बोरा व अन्य सुविधा उपलब्ध कराकर पारदर्शिता के साथ गेहूँ खरीद की जाए।
बाण सागर परियोजना से पूर्व की भांति मेजा बांध से पानी देकर जरगो बांध को भरा जाए।सोन लिफ्ट कैनाल के 6 पम्पों को पूरी क्षमता से चलाकर डोंगिया बांध को भरा जाए। समसपुर पम्प कैनाल के सर्वे के लिए धन उपलब्ध हो चुका है, सर्वे का कार्य पूर्ण कराकर पम्प कैनाल का निर्माण कराया जाए। विद्युत वितरण खण्ड चुनार अन्तर्गत नरायनपुर उप केन्द्र से सम्बन्धित ग्राम गोरखपुर माफी में चमरू यादव के खेत के पास हाई टेंशन लाइन का पोल काफी नीचे झुक गया है और सहंगू पाल के खेत के पास के पोल का तार लूज हो गया है उसे सही कराया जाए अन्यथा दुर्घटनाकी समस्या बनी है।
कृषक श्री परशुराम मौर्य द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम फरहदा के सामने कलकलिया नाले पर चेकडैम बनवाने की कृपा करें, जिससे सैकड़ों बिगहा की सिंचाई सुनिश्चित होगी। विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम- लालपुर में जल-नल योजना द्वारा जो पानी दिया जा रहा है, जलनल की योजना की सारी पाइपे ध्वस्त होने के वजह से ग्राम को पानी नहीं मिल पा रहा है। विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम चकलिया (पाल बस्ती) के सामने कलकलिया नाला पर मिनी फाल बनवाया जाए।
जय जवान जय किसान जागरण मंच के अध्यक्ष शारदा मिश्र (लाला मिश्र) द्वारा बताया गया कि भरपुरा राजवाहा का पानी बाणसागर से समय-समय पर मिल रहा है, जिसमें कुलाबा बहुत जगह नहीं लगाया गया है और कुलाबा से निकलने वाली नाली का पानी किसानों के हित में नहीं हो पा रहा है, नाली सब जोत लिए है, जिससे किसानों को नहीं मिल पा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं लेखपाल की टीम बनाकर नाली जो सिकान जोत लिए है, उसकी नाप कराकर नाली छोड़वाकर उसका कार्य कराया जाए जिससे किसानों को लाभ मिल सके।
लोवर खजुरी प्रणाली की नहरें जीर्ण शीर्ण है, कुलाब एवं नाली की समस्या बरकरार बनी हुई है उसमें टीम बनाने की आवश्यकता है। हिनौती प्रणाली एवं थानापुर की नहर बहुत खराब है कई जगह नाली टूटी हुई है उसका मरम्मत कराया जाए। भरपुरा से गहिरा, अयोध्या उमरिया जो 12 किमी0 की रोड है, उसमे ंपड़ने वाले गहिरा के आगे दो पुलिया टूटी है, उसे तत्काल बनवाया जाए। किसानों के द्वारा लिया गया के0सी0सी0 का ऋण किसानों ने बनवाया गया है और किसानों का के0सी0सी0 का ऋण बकाया है, उसमें गलत ब्याज लगी है, ब्याज सही कराकर किसानों को परेशान न करके उचित ब्याज के साथ बैंक के अधिकारी एवं किसान से पैसा लें।
अमीनों द्वारा किसान को प्रताड़ित किया जा रहा है। बैठक में उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List