बिलग्राम मल्लावां स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने को लेकर सदन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से उठाई मांग। 

नियम 377 के तहत मिश्रिख सांसद ने फोरलेन की मांग।

बिलग्राम मल्लावां स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने को लेकर सदन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से उठाई मांग। 

हरदोई/बेनीगंज- जिले के बिलग्राम मल्लावां उन्नाव राज्य राजमार्ग को फोरलेन करने और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने को लेकर जिले के लोग काफी दिनों से कयास लगाए बैठे थे। लोगों के भरोसे पर अमल करते हुए मिश्रिख से भाजपा सांसद अशोक रावत ने 17 मार्च को सदन में मांग की है। सांसद अशोक रावत ने नियम 377 के तहत लोकसभा में यह मामला उठाया है सांसद ने सदन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को बताया है कि बिलग्राम मल्लावां उन्नाव राज्य राजमार्ग संख्या 38 है यह हरदोई जनपद होते हुए एक तरफ उन्नाव और दूसरी तरफ शाहजहांपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 से जुड़ता है।
 
राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लेन है। हरदोई और उन्नाव में इस सड़क की चौड़ाई बहुत कम है इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सांसद ने कहा है लगभग डेढ़ साल पहले मल्लावां नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष अंकित जयसवाल का इसी मार्ग पर दुर्घटना में निधन हो गया था। 25 नवंबर 2024 को भी भीषण दुर्घटनाएं में 15 लोगों की मौत हो गई थी।
 
प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करके इस हादसे पर दुख जताया था। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी गई थी। आए दिन दुर्घटनाओं का लोग शिकार हो रहे हैं। उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उक्त राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की स्वीकृत और मार्ग के लिए फोरलेन बनवाए जाने की मांग सांसद द्वारा सदन में की गई है। जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel