धड़ल्ले से हो रहा सिंथेटिक दूध का कारोबार, विभाग बेखबर; लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़

धड़ल्ले से हो रहा सिंथेटिक दूध का कारोबार, विभाग बेखबर; लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़

कछौना, हरदोई। तहसील क्षेत्र संडीला में सिंथेटिक दूध का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिससे मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पूरे मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल ने शासन प्रशासन से की है, दिए गए पत्र में स्वास्थ्य विभाग व खाद विभाग की अनदेखी के चलते तहसील क्षेत्र में सैकड़ो दूध डेयरी मानकों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे हैं। दूध का संग्रह कर नामी गिरामी कंपनियों में दूध भेजने के साथ शहरों में सप्लाई करते हैं। अधिकांश दूध डेयरी संचालक हानिकारक रसायन रिफाइन्ड तेल, टूथपेस्ट, यूरिया, वाशिंग पाउडर इत्यादि विषाक्त पदार्थों को मिलाकर बनाते हैं।

फलतः इन डेयरियों से निकला यह सफेद दूध मीठा जहर बनकर लोगों को बीमारियां बांट रहे हैं। जाने अनजाने में आम नागरिक दूध व दूध से तैयार खाद्य पदार्थों का सेवन कर गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। दूध की हमारे दैनिक जीवन में छोटे बच्चों से लेकर रोजाना चाय, लस्सी, मिठाई, आइसक्रीम मिल्क पाउडर, घी आदमी प्रयोग होता है, जबकि मिलावटी दूध पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती की है, कानून में उम्र कैद का प्रावधान है। यह दूध डेरियां मानकों को ताक पर रखकर संचालित होती हैं। दूध रखने के स्थान पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की जाती है। दूध रखने हेतु ड्रम खुले में रखे होते हैं। जिनमें मक्खियां धड़ल्ले से पड़ी रहती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल ने जन स्वास्थ्य के हित में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्यवाई की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel