एनसीसी कैडेट्स को सेना भर्ती में मिलती है वरीयता 

एनसीसी कैडेट्स को सेना भर्ती में मिलती है वरीयता 

एनसीसी कैडेट्स को सेना भर्ती में मिलती है वरीयता 

पिरौना (जालौन)

 

एनसीसी कैडिटों को सेना भर्ती में विशेष वरीयता दी जाती है इसलिए विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ को एनसीसी अवश्य करनी चाहिए उरई 58 बटालियन के कर्नल नीलेश झां ने कही पिरौना में श्री कृष्ण कॉलेज सत्र 23-2024 में सम्मिलित होने वाले कैडिटों को भर्ती किया जा रहा है जिसमें लगभग 45 छात्र-छात्राओं की दौड़ कराई गई इसके बाद शारीरिक लिखित परीक्षा कराई गई जिसमें 25 छात्र-छात्राओं को एनसीसी में भर्ती किया गया IMG-20230809-WA0017

 

यह भर्ती बटालियन के कर्नल नीलेश झा की उपस्थिति में संपन्न हुई उन्होंने कहा कि छात्र एनसीसी के माध्यम से कैरियर निर्माण कर सकता है इस मौके पर सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट विक्रमादित्य सिंह यादव, इख्मान पूण, हवलदार हरि गुरुड़, हवलदार विशेष थापा और विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रगुप्त मौर्य के साथ समस्त स्टाप मौजूद रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel