निषादराज उद्यान में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो-  जिलाधिकारी।

निषादराज उद्यान में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो-  जिलाधिकारी।

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल ने  विधायक फाफामऊ  गुरु प्रसाद मौर्या व विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद के साथ श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान, गुफा, हेलीपैड, पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर वहां पर हुए सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं l 
 
 जिलाधिकारी ने श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान में बेहतर साफ- सफाई की व्यवस्था करने के लिये कहा है l उन्होंने पार्किंग स्थान पर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग किए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि निषादराज उद्यान में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए आवश्यक सभी प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिए जाए l
 
श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज पार्क एवं राम घाट पर  प्रकाश व पेयजल की समुचित व्यवस्था  करने के लिए कहा है l उन्होंने उद्यान में सौंदर्यीकरण हेतु लगाए गए पौधों की बेहतर देखभाल करने के लिए कहा है I
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, क्षेत्रीय  पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे l

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel