ग्राम पंचायत पिपरी कला में कागजों पर बही विकास गंगा
आधे हैंडपंप खराब विभाग की गाथा की खोल रहे पोल
On

ठेके पर काम कराए जाने की बात आई सामने
लखीमपुर खीरी- पिपरी कला में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के गठजोड से कागजों पर विकास गंगा बहाकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किए जाने के आरोप तो पिपरी कलां के ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव सभा में कई नल खराब पड़े हैं और कॉगजो पर उनकी मरम्मत और रिबोर के नाम पैसा निकालकर हजम कर लिया गया आवास के नाम पर भी खेल किया गया है धनबल के दम पर अपात्रों को आवासों से नवाजा गया जिसकी बानगी मुस्ताक पुत्र बसीर है।
इनको विकलांग होने के चलते 2005- 2010 की पंचवर्षीय योजना में आवास दिया गया था और इस व्यक्ति को पुनः आवास आवंटित किए जाने का मामला चर्चा जन चर्चा का विषय बना है सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक लगवाई गई तीन इंटरलॉकिंग में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई बॉक्सिंग में दोयम दर्जे की ईंट और मानक विपरीत घटिया किस मसाले या यू कह सकते हैं बालू अधिकता वाले मसाले से बॉक्सिंग की चुनाई के चलते इंटरलॉकिंग की बॉक्सिंग टूट कर बिखरी देखी जा सकती है।
लोगों की जुबानी सत्य माने तो यदि हो जाए निष्पक्ष जांच तो लगवाई गई इंटरलॉकिंग ईट भी दोयम दर्जे की मानक विपरीत वाली ही निकलेगी भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण के मामले में खाले पूरवा में आधी अधूरी लगी इंटरलॉकिंग स्वयं पोल खोलने को काफी है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत एक भारी भरकम तालाब है जिसकी गाटा संख्या 355 है उक्त तालाब की खुदाई एवं सफाई कार्य के नाम पर भारी बंदर बांट किए जाने की जनचर्चा जोरों पर है।
जब तालाब एक है तो उसकी खुदाई एवं प्रथम गडहा तालाब द्वितीय तृतीय करने यानी विभाजित करने का अधिकार राजस्व विभाग का है लेखपाल पिपरी कला ने बताया हमारे यहां प्रथम द्वितीय तृतीय दर्ज भाग नहीं है एक ही तालाब गाटा संख्या 355 दर्ज कागजात है पंचायत भवन पर अक्सर ताला ही लटका रहता है पंचायत सचिव शायद ही कभी कभार आते हैं।
पंचायत सहायक भी कभी नहीं बैठते हैं जिससे लोगों को फार्मर रजिस्ट्री आय जाति निवास एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए ग्राम वासियों को जिला मुख्यालय भागना पड़ता है पिपरी कला के कई लोगों ने पूर्व प्रधान अशोक कुमार के समय में काम होने की बात कहते हैं वर्तमान प्रधान और पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं यदि ग्राम पंचायत पिपरी कला की कराई जाए निष्पक्ष जांच तो एक घोटाला आएगा सामने।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List