किसानों ने दिया लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर धरना

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन भानु कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पहलवान, प्रदेश अध्यक्ष पहलवान प्रकोष्ठ भूरा पहलवान के नेतृत्व में कृष्णापुरी चौराहे पर स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय का यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन को जोड़ने वाले फ़ोर लेन मार्ग पर डिवाइडर और नाली निर्माण की मांग को लेकर कार्यालय पर धरना दिया। जिसके बाद किसान संगठन के नेताओं ने डिवाइडर बनाए जाने की मांग अधिकारियों के सामने रखी।
जहां अधिशासी अभियन्ता गुलवीर सिंह को फ़ोर लेन मार्ग पर डिवाइडर के निर्माण को लेकर अवगत कराया। जिस पर अधिशासी अभियन्ता गुलवीर सिंह ने एक हफ्ते में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। तब जाकर किसान शांत हुए। वहीं कार्यालय का घेराव करने में जगदीश रावत राष्ट्रीय सचिव, गिर्राज सिंह, भूरा पहलवान प्रदेश अध्यक्ष प्रकोष्ठ, लक्ष्मीनारायण जिला महासचिव, विक्रम सिंह चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी कार्यकर्ता, कुशलपाल चौधरी, अमरसिंह, भूरा चौधरी, मानसिंह चौधरी, रामबीर सिंह, जितेन्द्र चौधरी, राजकुमार राणा, महेंद्र सिंह, राकेश चौधरी, विष्णु चौधरी, आदि आक्रोशित कार्यकर्ता शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List