वाहन पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

वाहन पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

वाहन पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

वाहनों पर पार्टी विशेष चिन्ह भी पुलिस ने हटवाए

एट (जालौन)

वाहनों पर जातिसूचक और धर्म एवं कई पार्टियों को दर्शाने वाले शब्द लिखने वालों के खिलाफ एट पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए आदेश को लेकर पुलिस अधीक्षक इराज राजा जालौन के निर्देशन में एट पुलिस द्वारा कोटरा तिराहा एवं कोंच तिराहा पर ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया। IMG-20230823-WA0024

वही चेकिंग को देखकर कई युवा भागते नजर आए लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़कर जाति सूचक व धर्म को दर्शाने वाले शब्द को मिटवाया लगातार ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है जिन पर किसी न किसी जाति धर्म अथवा किसी भी पार्टी का शब्द लिखा हुआ है

IMG-20230823-WA0018

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखे जाने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है इस मौके पर एट थाना कोतवाल प्रभारी कृष्ण पाल सरोज, कॉन्स्टेबल हरिओम धुंआधार वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel