ग्रामोदय संस्थान मना रहा खादी महोत्सव

बिसवां (सीतापुर)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा गांधी जयंती एवं खादी महोत्सव के उपलक्ष में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने एवं ग्राहकों द्वारा डिजिटल माध्यम से भुगतान करने का अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।
जिसके परिपेक्ष में ग्रामोदय संस्थान सीतापुर द्वारा संचालित खादी उत्पादन एवं बिक्री केन्द्र जहांगीराबाद में "खादी वार्ता" का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ओमप्रकाश उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी और ग्राम उद्योग आयोग तथा सहायक निदेशक राजबहादुर एवं मिट्ठू लाल रहे। जिनका स्वागत संस्था के सदस्य सचिव विजय सिंह चौहान द्वारा किया गया।
चर्चा का शुभारंभ करते हुए खादी आयोग के सहायक निदेशक राज बहादुर द्वारा उपस्थित लोगों से खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों के उपयोग करने की अपील के साथ किया गया। उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने एवं "खादी फार नेशन खादी फार फैशन" के माध्यम से आप निर्भर भारत बनाने में सहयोग के लिए अपील की गई।
उन्होंने खादी उत्पादों की विशेषताएं बतायीं जिसके तहत खादी वस्त्र एवं उत्पादों को उपयोग करने की शपथ कार्यक्रम में उपस्थिति लगभग 150 महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा ली गयी। मुख्य अतिथि के आवाहन पर खादी कामगारों द्वारा अपने विचार भी व्यक्त किए गये तथा श्री चौहान द्वारा खादी उत्पादों पर चर्चा करते हुए खादी वस्त्रों की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था की ओर से खादी महोत्सव अवधि में 5 प्रतिशत अधिक कुल 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई।
इस मौके यह भी बताया गया कि खादी बिक्री भवन पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है। संस्था के प्रबंधक मनोज सिंह द्वारा उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए "खादी वार्ता" का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, नागेश मणि, कृष्ण चन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List