पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार मौके से सट्टे की पर्चियां भी बरामद

पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार मौके से सट्टे की पर्चियां भी बरामद

आगरा वर्ल्डकप शुरूहोते ही सट्टेबाजों की भी लॉटरी निकलपड़ी है।ऑनलाइन सट्टेबाजी कीसूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया मौके से तीन बुकी गिरफ्तार किया जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, कैलकुलेटर और सट्टे की पर्चियां बरामद हुई पूरा मामला थाना सदर के नैनाना जाट का है।
 
यहाँ पर सिल्वर गोल्ड नाम जे कॉलोनी है।इस कॉलोनी के एक मकान में ऑन लाइन सट्टेबाजी की सूचना पुलिस को मिली थी इसपर सदरथाना पुलिस ने छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया इस कार्यवाही के दौरान मौके से तीन बुकी को गिरफ्तार किया गयाजो वर्ल्डकप मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थेजानकारी के मुताबिक पुलिस ने बुकी योगेश तनेजा उर्फ योगी घोड़ा निवासी कमलानगर, तरुण खन्ना निवासी राम रघुआनंदा फेस 2 सिकंदरा अंकित गर्ग निवासी सिल्वर गोल्ड कॉलोनी नैनाना जाट को गिरफ्तार किया है।
 
मौके से पुलिस नेअभियुक्तों से 2,3 60 रुपये 2 लैपटॉप 9 मोबाइल 9 सिम कार्ड 1प्रिंटर 2 कैलकुलेटर 25 सट्टेकी पर्चियों के साथ सामान बरामद किया है।पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel