अवैध अस्पतालों की भरमार, झोलाछाप कर रहे उपचार

अवैध अस्पतालों की भरमार, झोलाछाप कर रहे उपचार

कस्ता खीरी। अवैध तरीके से चल रहे अस्पताल आम आदमी के साथ ही साथ कानून व्यवस्था के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं परंतु जिम्मेदार इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाए सिर्फ खानापूर्ति कर देते हैं।
 
बेहजम विकास खण्ड के नीमगांव , लालहनपुर,बेहजम में अवैध अस्पतालों की इन दिनों भरमार लगी हुई है। अवैध तरीके से चल रहे कई अस्पतालों के पास ना कोई रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस हैं,ना ही अस्पताल खोलने का मानक पूरा है।इतना ही नहीं डाक्टर भी बिना डिग्री धारी हैं। जिससे आमजन हमेशा ठगा जा रहा है। तथा कब इनके कोई जाल में फंस कर काल के गाल में समा जाएं कोई ठिकाना नहीं है।
 
सूत्रों की माने तो बिनालाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पतालों के संचालको द्वारा स्वास्थ्य विभाग में सेटिंग कर अपना यह धँधा जमाएं हुए हैं। इनकी सेटिंग से जल्दी इनके ऊपर कोई कार्यवाही भी नहीं होती है।  और  इनके अस्पताल में कोई मामला बिगड़ जाए तो यह मोटी रकम देकर मामले को दबा भी देते हैं और कार्यवाही के जद में आने से भी बच जाते हैं। 
 
इनके ऊपर समय से कार्यवाही न होने पर लोग काल के गाल में समा रहें हैं और बेहतर इलाज के नाम पर ठगे भी जा रहे। यह बात अलग है कि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे अस्पतालों पर कार्यवाही नहीं की है,लेकिन समय रहते हैं कार्यवाही होना जरूरी है ताकि लोग असमय काल के गाल में समाने से बच जाए और ठगे भी नहीं जा सके।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel