ग्रामीणों ने खुद किया खड़ंजे का निर्माण

प्रधान की मनमानी से आजिज आ चुके ग्रामीण शाहाबाद के मुरीदापुर गांव में खड़ंजा बिछाते ग्रामीण

ग्रामीणों ने खुद किया खड़ंजे का निर्माण

शाहाबाद हरदोई। सड़क पक्की करा दूंगा कहा होगा, तुम्हें बिजली दिला दूंगा कहा होगा, नशे की बात मत पूछो मेरे यारों, इलेक्शन के नशे में था कहा होगा। किसी शायर की यह मशहूर पंक्तियां शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत गहोरा के प्रधान पर बिल्कुल सटीक बैठतीं हैं। यहां पर पिछले 10 वर्षों से विकास कार्यों की राह देख रहे ग्रामीणों ने आजिज आकर अपने आप ही खड़ंजे को बिछा दिया। शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत गहोरा के सम्मिलित गांव मुरीदापुर में पिछले 10 वर्षों से खड़न्जों का निर्माण नहीं हुआ है।
 
ग्रामीणों के अनुसार यहां के प्रधान राम लोटन स्टांप मोहर बनकर कार्य कर रहे हैं। उनके प्रतिनिधि के रूप में ज्ञानेश मिश्रा ब्लॉक में विराजमान देखे जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास में इन्होंने ही ग्रामीणों को आवास वितरित किए और कमीशन की मलाई काटी। मुरीदापुर गांव में पाली के मेंन रोड से गांव के अंदर जाने वाले खड़ंजे की हालत काफी जर्जर है। इस खड़ंजे से वाहन से निकलना तो दूर पैदल भी काफी मुश्किल था। ग्रामीणों ने तमाम बार प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि से खड़ंजा निर्माण के लिए कहा, परंतु हर बार आश्वासन दिया गया लेकिन खड़ंजा निर्माण नहीं हो सका।
 
आखिर आजिज आकर गांव के ग्रामीण दीपक तिवारी, आशीष मिश्रा, राजू एवं रामू ने ग्राम वासियों को एकत्रित करके खड़ंजे की ईंटें उखाड़ी और खुद सभी ने मिलकर खड़ंजा बिछा दिया और अपने निकलने भर की रास्ता बनाकर प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि के मुंह पर तमाचा मारा। ग्रामीणों द्वारा बिछाई गये इस खड़ंजे से प्रधान प्रतिनिधि की ऐसी की तैसी हो गई। ग्राम वासियों द्वारा बिछाए गए इस खड़ंजे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ग्राम वासियों द्वारा अपने आप खड़ंजा बिछाए जाने के बाद किसी कवि की उपरोक्त पंक्तियों यहां पर चरितार्थ होती नजर आई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel