धड़ल्ले से चल रहे झोला छाप डाक्टरों के अवैध क्लीनिक,स्वास्थ महकमा बेखबर
On

टड़ियावां/हरदोई- शासन प्रशासन ने भले ही बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के डिग्री धारक चिकत्सकों के अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले झोला छाप बिना कोई डिग्री वाले डाक्टरों पर रोक लगा रखी है, और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। लेकिन हरदोई जिले के जिम्मेदार स्वास्थ महकमें की संरक्षण व सांठ गांठ के चलते झोला छाप डाक्टरों के बिना कोई रजिस्ट्रेशन के अवैध क्लीनिक के संचालन पर रोक नही लग पा रही हैं।
जिसके कारण विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र के कस्बा टड़ियावां खास सहित दलौली चौराहा, खेरवा गांव पीपल चौराहा, गांव हरिहरपुर, सिहौना, देभिया फत्तेपुर, बर्रासराय, भड़ायल, सारीपुर छछेटा, गौरा डांडा, हर्रई, रावल तिराहा, अयारी पुल, रमदान कुडी लिलवल, मोहनपुर, टेनी, पेंग चौराहा आदि कई गांव क्षेत्रों में बिना कोई डिग्री व रजिस्ट्रेशन के दर्जनों झोला छाप डाक्टरों ने अपनी दुकान खोलकर मरीजों को टैबलेट, इंजेक्शन से लेकर ग्लोकॉज की बोतल भी बगैर अनुभव के मरीजों को लगाते हैं, और वर्तमान समय में मलेरिया टायफाइड डेंगू आदि जांच के लिए सेंपल भी लेकर अपने माध्यम से जांच कराते हैं।
जब कोई मरीज के साथ घटना घटित हो जाती हैं, तो मरीज के परिजनों को पैसे देकर निपटाते है, वही सूत्र बताते हैं कि स्थानीय स्वास्थ विभाग के अधिकारी इन झोला छाप डाक्टरों से प्रति माह पैसे वसूलने का काम करते हैं। जब कोई बात उच्च अधिकारियों तक फैल जाती है तब स्थानीय जिम्मेदार लोग अभियान चलाकर कुछ अवैध क्लीनिक, झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का काम करते हैं।
इसके अलावा कस्बा टड़ियावां,हरिहरपुर व पेंग,रावल तिराहा स्थित कुछ डॉक्टर मरीजों का आपरेशन व महिलाओं की डिलीवरी भी करते हैं। आखिर इन झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारी क्रमचारी के हाथ क्यों नहीं पहुंच रहे, आखिर कब जागेगा का स्वास्थ विभाग।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List