कब्जेदारों ने पुलिस के साथ अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर बोला हमला

लेखपाल को कब्जेदारों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,कानून गो के साथ भी की धक्का-मुक्की

कब्जेदारों ने पुलिस के साथ अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर बोला हमला

लेखपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

स्वतंत्र प्रभात
पुलिस बनीं रही तमाशबीन 
लालगंज रायबरेली लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतिम एक गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल दिखा जब कब्जेदारों ने पुलिस के साथ अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर हमला बोल दिया!सिर्फ इतना ही नहीं कब्जेदारों ने लेखपाल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा! और तो और बीचबचाव करने पहुंचे कानून गो के साथ भी कब्जेदारों ने धक्का-मुक्की की!वहीं इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से किसी तरह राजस्व टीम को हमलावरों से बचाया गया!वहीं लेखपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है!मामला लालगंज तहसील क्षेत्र के पूरे मधई मजरे लालूमऊ गांव का है!
 
पीडित लेखपाल ऋषिकांत ने लालगंज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पूरे मधई गांव के सूरज पुत्र केशन,धनंजय पुत्र लल्लू प्रसाद और गीता पत्नी मुन्नीलाल बंजर जमीन पर कई दिन से कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे!उक्त लोगों को जरिये प्रशासनिक नोटिस बंजर भूमि पर कब्जा करने से रोकने का भी प्रयास किया गया था,लेकिन नोटिस के बावजूद जब बंजर भूमि पर निर्माण कार्य बदस्तूर जारी था तो राजस्व की टीम ने मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर बंजर भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया!
 
प्रयास करते ही कब्जेदार राजस्व टीम पर हमलावर हो गए और लेखपाल को मारने पीटने लगे!लेखपाल को पिटता देख बचाने दौड़े कानून गो के साथ भी कब्जेदारों द्वारा धक्का मुक्की किया गया!मामले में लालगंज पुलिस ने लेखपाल ऋषिकांत की तहरीर पर आरोपी गणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है!वहीं लालगंज कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि सरकारी काम में बाधा और मारपीट के बाबत मुकदमा पंजीकृत हुआ है!विवेचना की जा रही है!आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी!

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|