साइबर क्राइम टीम ने साइबर फ्राड से बचने के लिये सुरियांवा थाना क्षेत्र स्थित  जीवन दान हास्पिटल के जनमानस को किया जागरूक । 

साइबर क्राइम टीम ने साइबर फ्राड से बचने के लिये सुरियांवा थाना क्षेत्र स्थित  जीवन दान हास्पिटल के जनमानस को किया जागरूक । 

 डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपदीय  साइबर थाना को जनपद के समस्त सार्वजनिक स्थानों/संस्थानों/विद्यालयों में साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में आज दिनांक 03.07.2024 को समय 12.00 बजे से जनपद के सुरियांवा थाना क्षेत्र स्थित जीवन दान हास्पिटल में मौजूद लोग व आस-पास के जनमानस  को साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरुक किया गया जिसमें लगभग 100-150 लोग मौजूद रहे एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु जनपदीय साइबर क्राइम टीम के द्वारा आवश्यक जानकारियां दी गयी:-
1-साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930/112 पर दें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके ।
2- साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट- www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें ।
3-खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिये बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी /ओटीपी /सीवीवी/पिन नम्बर नही मांगी जाती है ।
4-किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें ।
5-किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें ।
6-आनलाइन सेवायें प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग/कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर अधिकारिक व्यवसाइट से ही प्राप्त करें ।
7-अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें ।
8-किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी/पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नही होती है ।
9-एटीएम से पैसा निकालते समय सावधानी बरतें, एटीएम कक्ष में किसी अन्य को प्रवेश न करने दें अथवा गार्ड वाले एटीएम को ही प्रयोग में लायें । अपना एटीएम कार्ड किसी अन्जान व्यक्ति के हाथ में न दें ।
10- फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए किसी भी अन्जान व्यक्ति को जोड़ने या मित्र बनाने से बचें ।
11- प्रायः कुछ फ्राड व्यक्तियों द्वारा आम लोगों को काल करके, पैसा भेजने का फर्जी स्क्रीनशाट भेजकर वापस करने का रिक्वेस्ट कर पैसा अपने खाते में मंगवा ले रहे है और आम जनमानस अपने खाते को चेक किये बिना केवल स्क्रीनशाट देखकर पैसा भेजकर फ्राड का शिकार हो रहे है ।
12- कृपया किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा पैसो की मांग किये जाने पर अच्छे से जाँच ले एवं अपने खाते का बैलेंस चेक कर ले, किसी के बहकावे में न आये ।
उक्त साइबर जागरूकता अभियान में हास्पिटल के एम.एस डा0 एम.सी.गुप्ता, डा0 फिरोज खान एवं साइबर क्राइम टीम से निरीक्षक सेतान्शु शेखर पंकज , का0 अंकित त्रिपाठी,  का0 कन्हैया कुमार सिंह, का0 राघवेन्द्र कुशवाहा, म0का0 शालीनी सिहं साइबर क्राइम पुलिस थाना भदोही द्वारा जीवन दान हास्पिट के जनमानस को जागरुक किया जिसमे लगभग 100-150 छात्र मौजूद रहे  ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel