जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण।

 जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण।

प्रयागराज।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश 15 अगस्त, 1947 को जब आजाद हुआ था, उस समय पूरे विश्व में यह संशय था कि क्या हम सब एकजुट रहकर, मिलजुलकर देश को आगे बढ़ा पायेंगे। हमारा देश विभिन्न जातियांे, विभिन्न धर्मों एवं विविधता में एकता का देश है। हमारे देश के बारे में कहा जाता है कि यहां कोष-कोष का बदले पानी, चार कोष में बानी।
 
इतनी विविधताओं के बीच हम सब मिलकर क्या इस देश को आगे बढ़ा पायेंगे, परंतु हमारे देश के लोगो ने उन सभी संशयों को दूर कर आज हमारा देश विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है तथा और बेहतर पायदान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाण है कि इतनी विविधता होने के बावजूद भाईचारे के साथ हम अपने देश को मजबूत बनाते हुए आगे बढ़ते चले जा रहे है।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यह हमारे लिए बड़े ही सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे देश ने लगभग हर क्षेत्र में तेजी के साथ प्रगति की है और यह तभी सम्भव हुआ है, जब सभी देशवासी पूरी देशभक्ति के साथ अपने देश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए मोटिवेटेड रहे है और कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से हम निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे है, इस प्रगति को हम सब लोग मिलकर और आगे बढ़ाये।
 
उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विश डिलिवरी की जिम्मेदारी हब सब सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले लोगो की है। हमसे प्रतिदिन लोगो की जो अपेक्षा है, उन सभी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हम सभी लोग प्रतिबद्ध रहे, यह जरूर सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदानों के बारे में जरूर बतायें, जिससे वे उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश के लिए कुछ करने को प्रेरित हो। इस अवसर पर समस्त अपर जिलाधिकारीगणों के अलावा कलेक्टेªट के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel