कुशीनगर : निविदा के पांच महीना बाद भी नही शुरू हुआ जटहां नेबुआ मार्ग का चौड़ीकरण कार्य

जटहां नेबुआ मार्ग 29.50 करोड़ में होगा चौड़ीकरण

कुशीनगर : निविदा के पांच महीना बाद भी नही शुरू हुआ जटहां नेबुआ मार्ग का चौड़ीकरण कार्य

बदहाली को बया करता जटहां नेबुआ मार्ग

कुशीनगर( स्वतंत्र प्रभात)। सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध निविदा परियोजना में करीब 10 किमी जटहां से नेबुआ सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए नई आगामी निविदा अनुसार नेबुआ जटहां रोड, स्टेट हाईवे (ओडीआर) 2023- 24 के लिए निर्धारित परियोजना पर 29.50 करोड़ की लागत लगेगी।
 
वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद कुशीनगर में नेबुआ जटहां मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ओ.डी.आर. 248/76, 27 जनवरी 2024 को मुख्य अभियंता गोरखपुर जोन पीडब्ल्यूडी गोरखपुर यूपी, एसई देवरिया सर्किल पीडब्ल्यूडी देवरिया द्वारा निविदा 23 फरवरी 2024 को प्रकाशित हुई हैं। फिर भी 8 माह बाद भी मार्ग निर्माण के लिए सड़क पर सन्नाटा छाया हुआ है। दूसरे तरफ़ टूटे बिखरे सड़क मार्ग इतना बदहाल हो चुका हैं कि यात्रीगण अपने बाइक बोलेरो आदि संसाधन से जैसे तैसे यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। कटाई भरपुरवा के सुनील गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, चंदन चौरसिया, सबलू दुबे , भुल्लन शर्मा, मनोज कुशवाहा, झिन्नू मिश्र अयान खां आदि क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अविलंब सड़क मार्ग निर्माण कार्य शुरू कराने की संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel