सहजनबा विधायक प्रदीप शुक्ल ने किया पीएचसी खजनी के नवनिर्मित सभागार का भव्य उद्घाटन

सहजनबा विधायक प्रदीप शुक्ल ने किया पीएचसी खजनी के नवनिर्मित सभागार का भव्य उद्घाटन

खजनी । बिगत् 70बर्षो से लोगो के स्वास्थ्य सेवा के लिए मेडिकल कालेजो की काफी कमी थी जिसको पूज्य महराज जी ने अपने मुख्यमन्त्रित्व काल मे पूरा किया, लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इसके लिए सरकार काफी गम्भीर भी है उक्त बातें खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्वाचित सभागार का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय बिधायक प्रदीप शुक्ला ने कही। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण बिभाग प्रखंड गोरखपुर द्वारा 14 लाख पचपन हजार के लागत से बना नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया ।  उद्घाटन के दौरान विधायक को चिकित्साधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने मूर्ति देकर सम्मनित किया, उसके बाद स्वस्थ बिभाग खजनी के वैक्सीन इंचार्ज अशोक सिंह ने माल्यार्पण किया।
 
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक प्रदीप शूकल ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्य आजादी काल के 70 वर्षों तक हमारे प्रदेश में कुल 13 मेडिकल कालेज था, प्रदेश में मेडिकल कालेजों की कमी थी, जिसको पूज्य महराज जी ने साढ़े सात वर्षों में 70  मैडिकल कालेज दिया । उसी स्वर में कहे बिगत 15 माह पहले मुझे ज्ञात हुआ
पीएचसी खजनी में सभागार की जरूरत है जिसके लिए सर्व प्रथम फंड दिया, जिसका आज सुदर सभागार के रूप सामने है।  पीएचसी में आने जाने के लिए रास्ते की दिक़्क़त है, जल्द हो सड़क बना दिया जाएगी।
उक्त अवसर पर हियुवा के संयोजक रामपाल सिंह ,बरिष्ट नेता सुमित सिंह, राम प्रकाश चौरसिया ,पूर्व  जिलापंचायत सदस्य बिजय कुमार सिंह, भजपा बरिष्ट नेता सन्तोष राम तिवारी, स्याम मोहन उपाध्याय , सांसद प्रतिनिधि हरिधर दुबे उर्फ बचई, बिजय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel