नैनी के गंगोत्री नगर में नहीं बन सकी नाली व सड़क,।
On

प्रयागराज। प्रयागराज के नैनी के गंगोत्री नगर के मुहल्ले में आज तक न तो नाली व सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जिससे मुहल्ले में लोगों का चलना दूभर हो गया है। सभी लोगों ने महापौर को पत्र लिखकर सड़क व नाली निर्माण की मांग की है। मुहल्ला वासियों ने बताया कि हमारी कालोनी जो उपरोक्त पते पर स्थित है, एक रिहाइशी कालोनी है। प्लाटिंग करते समय प्लाटर द्वारा 25 फिट की जगह, सड़क हेतु छोड़ी गई थी। जिस पर अब तक सड़क नहीं निर्मित हो सकी है।
नाली भी आज तक नहीं बनी है। जबकि सम्पूर्ण गंगोत्री नगर में सड़क बन गई है। परन्तु हमारे कालोनी में आज तक सड़क नहीं बन पाई है और न ही पानी के निकास हेतु नाली ही बनी है। बारिश के मौसम में सड़क हेतु छोड़ी गई जगह पानी से डूब जाती है और पूरी सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। जिससे कालोनी के लोगों का चलना दूभर हो जाता है। कालोनी में कभी भी नगर निगम का सफाई कर्मचारी न तो झाडू लगाने आता है।
और न ही मकान के सामने बनी नालियों को साफ करने ही आता है जिसके कारण यहाँ हमेशा गंदगी फैली रहती है। कोई सुनवाई नहीं होती है। बार्ड-1 मुहल्ले में स्थित रिलायन्स टावर के उत्तर तरफ की सड़क का निर्माण हो चुका है। परन्तु रिलायन्स टावर के दक्षिण तरफ की सड़क जो लगभग 100 मीटर लम्बी है एवं 25 फिट चौड़ी है, के निर्माण का इन्तजार अभी भी लोगों को है। आपसे बड़ी उम्मीद है। कोलोनी में रहने वाले लोगों को नाली एवं सड़क के निर्माण न होने से अत्यधिक परेशानी हो रही है। हम सब लोग आपसे विनम्र निवेदन कर रहे हैं कि आप हम सबकी उपरोक्त परेशानी दूर करने की कृपा करें और कालोनी की सड़क व नाली बनवाने का आदेश पारित करने की कृपा करें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

27 Mar 2025 14:16:47
जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर अदा...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List