आल इंडिया पशु क्रूरता एवं क्रूरता ऑफिस का शुभारंभ।
चेयरमेन शिवकुमार पासवान ने किया उद्घाटन।
On

प्रयागराज- पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता रोकथाम पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण के उपस्थिति में प्रयागराज जिला कार्यालय 5 बेली गांव प्रयागराज में शिवकुमार पासवान चेयरमैन उत्तर प्रदेश SPCA ALL INDIA ने बताया कि संस्था पूरे देश में पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता रोकने का काम कर रही है और आज प्रयागराज में पुलिस प्रशासन के सहयोग से पशु तस्करी को रोकने का कार्य का अभियान चलाया जाएगा।
अभियान की जानकारी लिखित पत्र के माध्यम से सभी आला अफसर को सूचना कर दिया जाएगा और अवैध रूप से छोटे-छोटे बूचड़खाने जो चलाए जा रहे हैं जिसमें मटन की दुकान मुर्गे की दुकान वह अन्य गोश्त की दुकान इन सभी दुकानों का सर्वे करा कर लिखित रूप से प्रशासन के आला अफसर को जानकारी दी जाएगी जो गोश्त की दुकान बिना मानक के चलाए जा रहे हैं।
उन दुकानदारों पर प्रशासनिक कार्रवाई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कराया जाएगा यदि प्रशासन के द्वारा कार्य वाई में हिल वाली होती है तो कोर्ट के जरिए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत करवाई सुनिश्चित कराई जाएगी शिवकुमार पासवान चेयरमैन उत्तर प्रदेश ने बताया उत्तर प्रदेश में शासन प्रशासन के सहयोग से पशु तस्करों पर कार्रवाई निरंतर कराई जा रही है और कई पशु तस्करों पर अन्य जिलों में मुकदमा थाना प्रभारी के माध्यम से व उनके सहयोग से पशु क्रूरता के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा चुका है ।
इस दौरान उपस्थित रहे ऐडवोकेट अरुण चौधरी लीगल एडवाइजर इलाहाबाद हाई कोर्ट SPCA All INDIA ने कहा एनिमल पर ग्रेविटी करने वाले दुकानदार वह पशु तस्कर पर संवैधानिक तरीके से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शक्ति के साथ कार्रवाई कराई जाएगी,अरुण भारतीय डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रयागराज SPCA All INDIA ने बताया मैं अपने पशु रक्षों के साथ मिलकर लगभग 2 वर्षों से नित्य दिन पशु तस्कर पशु क्रुएलिटी करने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई कर रहा हूं जिसमें हमें पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला और प्रशासन के सहयोग से आगे भी मैं पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता करने वालों पर संवैधानिक तौर पर कार्रवाई करता रहूंगा , मुख्य रूप से और टीम के पशु रक्षक, अनिल यादव, राजकुमार सोनकर, करन सोनकर, प्रमोद सोनकर, ईशु यादव, सुभाष निर्मल, आर्यन चौधरी,अनुराग, सोनू एवं SI SPCA ALL INDIA
उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List