प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था के साथ सर्वांगीण विकास कर रही सरकार: श्रीराम चौहानखजनी, 

 प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था के साथ सर्वांगीण विकास कर रही सरकार: श्रीराम चौहानखजनी, 

खजनी/गोरखपुर। प्रदेश सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल के उपलक्ष्य में जनहित में किए गए कार्यों और सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए शासन के निर्देशानुसार 25 मार्च से 27 मार्च तक सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है।
 
विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था के साथ चौमुखी सर्वांगीण विकास हो रहा है, जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है। योगी सरकार जनकल्याण के प्रति पूरी तरह समर्पित है और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है।यह बातें श्रीराम चौहान ने खजनी ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ल ने किया।
 
 उन्होंने सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों और खजनी विकास खण्ड में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना1194 समूहों का गठन, 13738 महिलाएं लाभान्वित।882 समूहों को 18 करोड़ 80 लाख 65 हजार रुपये स्वावलंबन के लिए प्रदान।2783 महिलाएं बनीं लखपति दीदी।कृषि विभाग40,134 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये।सोलर पंप पर 60% अनुदान, 842 किसानों को 3.49 करोड़ रुपये फसल बीमा का लाभ।ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव, मुफ्त बीज, सिंचाई सुविधा।
 
महिला एवं बाल विकासपीएम मातृ वंदन योजना: पहला बच्चा 6,000 रुपये, दूसरी बेटी पर 5,000 रुपये।कन्या सुमंगला योजना: बेटियों की शिक्षा के लिए 15,000 से 25,000 रुपये।आंगनवाड़ी में बच्चों को मुफ्त किट, पुष्टाहार, स्वास्थ्य जांच।
 
स्वास्थ्य विभागजननी सुरक्षा योजना:
 संस्थागत प्रसव पर 1,400 रुपये, 98% माताएं लाभान्वित।आयुष्मान कार्ड: 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 70,000 में 50,000 कार्ड बने।नियमित टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ्य समिति को 10,000 रुपये प्रतिवर्ष।समाज कल्याण320 जोड़ों का मुफ्त विवाह।9,451 वृद्ध, 3,404 विधवा, 1,263 दिव्यांगों को पेंशन।पारिवारिक लाभ योजना: 30,000 रुपये आर्थिक सहायता।पशुपालन विभाग25,500 पशुओं का टीकाकरण, पशुधन बीमा।नंदिनी योजना: 62 लाख और मिनी नंदिनी में 23 लाख रुपये का लाभ।दुधारू पशुओं पर सब्सिडी और प्रोत्साहन राशि।
 
पंचायत राज और अन्यशौचालय, कचरा प्रबंधन, आवास निर्माण।मनरेगा में 32 लाख मानव दिवस सृजित।श्रम विभाग: 140 मजदूर पंजीकृत, 2,000 का पंजीकरण जारी।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह, भाजपा नेता धरणीधर राम त्रिपाठी, अवध बिहारी मिश्र सहित अधिकारी, कर्मचारी, समूह की महिलाएं और गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने कुपोषित बच्चों को गोद लिया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel