मार्ग दुर्घटना में दो मोटरसाइकिलो की आमने सामने भिड़ंत में जे. सी. बी. चालक की हुई मौत

मृतक के परिवार में मचा कोहराम

मार्ग दुर्घटना में दो मोटरसाइकिलो की आमने सामने भिड़ंत में जे. सी. बी. चालक की हुई मौत

क्राइम रिपोर्टर

उन्नाव। शुक्रवार देर शाम जे. सी. बी. चालक एक युवक जो  किसी घरेलु कार्य के चलते बाइक से निकला था। घर से गढ़ा कौला नामक स्थान पर पंहुचा ही था की विपरीत मार्ग से आ रही बाइक से आमने सामने भिड़ंत में युवक की मौत हो गयी। पुलिस को सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा भवानी के रहने वाले अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार उम्र लगभग 32 वर्ष जो शुक्रवार की शाम को घरेलु कार्य के सम्बन्ध में बाइक से निकला था। गढ़ा कौला मार्ग पर पंहुचा ही था की अचानक विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमे अमित कुमार की मौत हो गयी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर अमित को चिकत्सकों द्वारा परिक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया गया।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मा, भाई ललित कुमार और पत्नी रो रो कर बेसुध होती रही।

बच्चो के सर से छिना पिता का साया


दो मासूम बच्चो में अंश लगभग 6 वर्ष बेटी शुभी 4  वर्ष रोते बिलखते दिखे। थाना प्रभारी ने बताया शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही पी. एम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|