चैन छीनकर भाग रहे युवक की पिटाई
महिला की चेन लेकर भाग रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर पीटा

मो.अरमान विशेष संवाददाता
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में कचौड़ी गली के पास एक चेन खींचने वाले शातिर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले में पीटते एक वीडियो भी सामने आया है।
शुक्रवार की रात को कचौड़ी गली में एक युवक ने एक महिला की चेन खींचने का प्रयास किया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के दुकानदार और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। शातिर युवक को वहां मौजूद लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवक ने महिला की चेन खींचने के बाद भागने की कोशिश की थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और लोगों ने मिलकर युवक की जमकर धुनाई कर दी। कुछ समय बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को भीड़ के कब्जे से मुक्त करवा लिया।
पुलिस ने आरोपी को तुरंत थाने ले जाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पूरन पुत्र गंगाचरण निवासी जवाहरखेड़ा, कोतवाली सदर बताया। पूरन ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी इस तरह के अपराध कर चुका है। स्थानीय लोगों की इस तरह की सक्रियता और तत्परता की तारीफ की जा रही है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List