फंदे पर लटकने से ही गई थी छात्रा की जान
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
नितिन कुमार कश्यप
सिराथू कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के कंथुआ गाँव की छात्रा का दम फांसी के फंदे पर लटकने से ही घुटा था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात साफ हो गई है। इसके बाद पुलिस अब किसी तरह की कोई कारवाई करने के मूड में नहीं है। कंथुआ निवासी हीरालाल प्रजापति की 14 वर्षोय बेटी सलोनी कक्षा नौ की छात्रा थी शुक्रवार को वह सहेलियों के साथ मनगढ़ जाने की जिद कर रही थी
इसी बात पर पिता ने उसको फटकार लगा दी थी। जिसके बाद शनिवार सुबह घर के भीतर कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था परिवार वाले शुरूआती दौर से ही खुदकुशी की बात कर रहे थे। तमाम तरह की चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।
कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग (फंदे पर लटकने से मौत) की बात सामने आई है। कोई किसी तरह का आरोप लगाने वाला भी नहीं है। इस लिए अब आगे कोई कारवाई नही होगी। परिवार वाले ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
Comment List